सेंट ऐन्ड्रूज़ पब्लिक स्कूल का 38वाँ वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह
आज दिनांक 10. 11. 24 को सेंट ऐन्ड्रूज़ पब्लिक स्कूल के वातानुकूलित सभागार में 38वाँ वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर- एन. एस. चारग, ग्रुप कमांडर एन.सी.सी ग्रुप आगरा, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ सुषमा सिंह, सुप्रसिद्ध कवियत्री तथा पूर्व प्राचार्या आर.बी.एस कॉलेज आगरा, विशिष्ट अतिथि- डॉ दीपक लवानियाँ बाल विशेषज्ञ, विद्यालय के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा, सुनीता शर्मा, एमडी प्रांजल शर्मा, शिवांजल शर्मा, अपूर्वा शर्मा, ओशिन शर्मा विद्यालय की प्रधानाचार्या अंशु सिंह, उप प्रधानाचार्य अभिषेक क्रिस्टी सहित संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित तथा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ गणेश वंदना से किया गया। नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों की रेट्रो थीम पर नृत्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। रंगारग प्रस्तुतियों में फ्यूजन तथा फिल्मी गायन, अर्ध शास्त्रीय नृत्य, विभिन्न ऋतुओं पर आधारित नृत्य, ‘पूह बियर’ थिएटर नाटक आदि कार्यक्रमों का सभी दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति जेंडर डिस्क्रिमिनेशन नामक नृत्य ने सभी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया। विद्यालय के स्केटर्स ने मंच पर हैरत अंगेज कारनामे प्रस्तुत किये इनको जिन्हे करतल ध्वनि से सराहा गया। सी.एम.डी डॉ गिरधर शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि तथा सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत तथा अभिनंदन किया गया ।
सत्र 2023-24 में अपनी कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने विद्यार्थियों तथा विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ 16 सुपर स्टार्स को अतिथिगण द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। ब्रिगेडियर- एन. एस. चारग अपने उद्बोधन में बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह बच्चे हमारे देश के उज्जवल भविष्य की आधारशिला हैं। उन्होने अभिभावकों को आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन समय अवश्य दिया करें। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ सुषमा सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की उत्क्रष्टता को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि किस स्तर की शिक्षा दीक्षा एवं वातावरण बच्चों को इस विद्यालय में सुलभ कराया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि डॉ दीपक लवानिया ने विद्यार्थियों को प्रेरणा दी कि वे अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारण करें, गंभीरता से उन्हें प्राप्त करने के प्रयास करें व सपनों को साकार करें।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय दृश्य-श्रव्य के माध्यम से वार्षिक प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या अंशु सिंह द्वारा दिया गया। मंच का रोचक संचालन विद्यालय के शिक्षक आदित्य अग्रवाल के निर्देशन में वैष्णवी शर्मा, अविषि , अरतलान, दैविक आदि छात्र छात्राओं ने किया। कार्यक्रम की सफलता में आलोक वैष्णव, अनुभव बंसल, जूली दीक्षित, भावना राठौर, अंकुर सक्सेना, ऋषभ सिंह, नीपुर बंसल, रिंकी, रिया कुकरेजा, कंगना, पल्लवी, श्रुति, जानकी, स्वाति, नूतन परिहार, हर्षित पाठक, अमन आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा ।