संस्कार भारती “दीपावली आनन्द मेला”

 

 

संस्कार भारती, पश्चिम प्रताप, आगरा बृज प्रान्त द्वारा दीपावली के अवसर पर “दीपावली आनन्द मेला” श्री राम पार्क, जयपुर हाउस, आगरा”” पर शनिवार 26 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है

स्वर्णिम भारत की भावना को समर्पित रहेगा संस्कार भारती का दीपावली आनन्द मेला

मेले में स्वदेशी उत्पादों और आत्मनिर्भर नारीशक्ति को प्रोत्साहित किया जाएगा

संस्कार भारती, पश्चिम प्रताप, आगरा बृज प्रान्त द्वारा दीपावली के अवसर पर “दीपावली आनन्द मेला” श्री राम पार्क, जयपुर हाउस, आगरा”” पर शनिवार 26 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है.

इस अवसर पर श्याम तिवारी, मेला संयोजक ने कहा कि तीज त्यौहार उत्सवों के आयोजनों द्वारा भारतीय संस्कृति और संस्कारों का स्वाभाविक रूप से अगली पीढ़ी को ज्ञान होता है, संस्कार भारती के द्वारा आयोजित चौबीसवां दीपावली आनन्द मेला इस दिशा में बड़ा कदम है

मेले में डा अंशु अग्रवाल, डा वैशाली दीक्षित के संयोजन में स्वर्णिम भारत की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिनको प्रसिद्ध कोरियोग्राफर पुरुषोत्तम मयूरा द्वारा तैयार करवाया जा रहा है

इस अवसर पर डा आभा गुप्ता (राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार की सदस्या) द्वारा तैयार किए गए चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता; डा मनोज कुमार पचौरी के निर्देशन में महाभारत पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता; कलश सज्जा प्रतियोगिता; थाल सज्जा प्रतियोगिता; विविध वेष प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. घर घर में शंख बजाने को प्रोत्साहित करने के लिए शंख बजाने की प्रस्तुतियां करवाई जाएंगी और सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.

इस अवसर पर जयराम दास होतचंदानी, रमेश चन्द अग्रवाल नमक वाले, गौरव बंसल धूम पायल, देवेन्द्र आर्य, घनश्याम दास अग्रवाल, सुरेश चन्द्र अग्रवाल जैगरा वाले, महेन्द्र खंडेलवाल, रमनलाल खंडेलवाल, तपेश जैन, रोहित गोयल, एडवोकेट अमित जैन, रोहित पुरी, राम अग्रवाल, डा विनोद माहेश्वरी, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय मंत्री डा मनोज कुमार पचौरी, डा केशव कुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष आर्कीटेक्ट राजीव द्विवेदी, समिति के अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल सुपारी वाले, महानगर के महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, महानगर के कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल (फर्नीचर), महोत्सव प्रभारी प्रदीप सिंघल, मेला संयोजक श्याम तिवारी, मेला सह संयोजक शुभांशू गर्ग, मेला मीडिया प्रभारी इंजीनियर नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष इंजीनियर सुरेश चन्द्र अग्रवाल, संदीप गोयल, आशीष जैन, डा आभा सिंह, बबीता पाठक, डा अंशु अग्रवाल, डा वैशाली दीक्षित, मीना अग्रवाल और अनिता भार्गव आदि उपस्थित रहे.