उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े वित्तीय सलाहकार विभव कैपिटल को किया गया कैफेम्यूचुअल बिग लीग अवार्ड से सम्मानित
कैफेम्यूचुअल कॉन्फ्लुएंस एक विचार-नेतृत्व कार्यक्रम है, जो म्यूचुअल फंड व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रत्येक वर्ष में देशभर से 450 से अधिक लोग भाग लेते हैं। इस बार के संस्करण के लिए कल की सफलता के लिए स्मार्ट कदम को थीम के रूप में चुना गया था।
कैफेम्यूचुअल कॉन्फ्लुएंस का 13वां संस्करण 18 अक्टूबर, 2024 को ताज सांताक्रूज़, मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े वित्तीय सलाहकार व आगरा के प्रख्यात विभव कैपिटल को प्रतिष्ठित कैफेम्यूचुअल बिग लीग अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
विभव कैपिटल की ओर से कंपनी के स्वामी शलब गुप्ता विभव व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ईशा गुप्ता ने यह सम्मान प्राप्त किया।
विभव कैपिटल ने व्यक्तिगत श्रेणी में भारत में आर्थिक वर्ष 25 में द्वितीय स्थान जबकि उत्तरी भारत में आर्थिक वर्ष 25 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विभव कैपिटल ने अपने उत्कृष्ट योगदान और उपलब्धियों से म्यूचुअल फंड उद्योग में शहर या राज्य में ही नहीं वरन् भारत में एक अलग पहचान बनाई है और म्यूचुअल फंड क्षेत्र में उत्कृष्टता, नवाचार और समर्पण का प्रदर्शन किया है।
कैफेम्यूचुअल के संस्थापक व सीईओ प्रेम खत्री जी ने शलब गुप्ता विभव को यह सम्मान प्रदान करते हुए निवेश के क्षेत्र में किए गए उनके प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर उपस्थित आईपीएफ की अध्यक्षा, प्रसिद्ध लेखिका व वक्ता मोनिका हालन भी ने विभव कैपिटल की इस उपलब्धि पर शलब गुप्ता विभव को यह पुरस्कार प्रदान करते हुए अनेकानेक शुभकामनाएँ दीं व उनके साथ भारतीय निवेश से संबंधित कुछ विषयों पर चर्चा की।
तत्पश्चात वैल्यू रिसर्च के सीईओ धीरेंद्र कुमार ने विनियामक परिदृश्य व मुद्रास्फीति व निवेश की दिशाओं के विषय में चर्चा की।
अपनी इस उपलब्धि के अवसर पर शलब गुप्ता विभव ने कैफेम्यूचुअल का आभार जताते हुए कहा कि वह इसी प्रकार निरंतर अपने निवेशकों को धन प्रबंधन की राह दिखाते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास करते रहेंगे।
इस उपलब्धि पर समस्त विभव परिवार व विभव कैपिटल के निवेशकों ने शलब गुप्ता विभव को अत्यंत शुभकामनाएँ व आशीष प्रदान करते हुए भविष्य में भी परिवार का नाम रोशन करने की आशा जताई।
कार्यक्रम में प्रशांत देसाई, वेंकट एन चलसानी, डी.पी. सिंह, शिरीष पटेल, रवि किरण, शैलेश राजभान, गौरव कोचर, सिद्धांत छाबड़िया जैसी जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ म्यूचुअल फंड उद्योग के सीईओ/सीआईओ व देशभर के सबसे प्रगतिशील और प्रभावशाली व्यक्तिगत म्यूचुअल फंड वितरक, बैंकर और राष्ट्रीय वितरक शामिल हुए।