सेंट ऐन्ड्रूज पब्लिक स्कूल में अप्सा फिएस्टा बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2024 का आयोजन
सेंट ऐन्ड्रूज पब्लिक स्कूल में अप्सा फिएस्टा बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2024 का आयोजन
आज दिनांक 18.10.2024 को सेंट ऐन्ड्रूज पब्लिक स्कूल, कमला नगर, आगरा में अप्सा फिएस्टा के तत्वाधान में बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. तरुण सिंघल, अप्सा अध्यक्ष -डॉ सुशील गुप्ता, सचिव- डॉ गिरधर शर्मा, उपाध्यक्ष- डॉ. जी. एस. राणा, संयुक्त सचिव- त्रिलोक सिंह राणा, अनिमेष दयाल, प्रवीन बंसल, विद्यालय के एम. डी. शिवांजल शर्मा, प्राचार्या अंशु सिंह, उप प्राचार्य अभिषेक क्रिस्टी द्वारा संयुक्त रूप से माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
विद्यालय के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा द्वारा टूर्नामेंट में आमंत्रित सभी गणमान्य अतिथियों का शाब्दिक स्वागत तथा अभिनंदन किया गया। डॉ. सुशील गुप्ता ने टूर्नामेंट में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता और असफलता महत्व नहीं रखती खेल में अच्छा प्रदर्शन करना ही सर्वश्रेष्ठ उपहार है। मुख्य अतिथि डॉ. तरूण सिंघल व अप्सा के सदस्यों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर तथा उनसे परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का प्रारंभ किया। अप्सा पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। टूर्नामेंट में 18 विद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया। सभी टीमों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। निर्णायक मंडल में श्यामवीर सिंह, मनीष शर्मा, अयंत राणा, हिमांशु गुप्ता, पंकज, आशीष वर्मा, कन्हैया पाठक, आशीष जादौन, अभिनव सिंह, देव राघव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रारंम्भिक मैच गायत्री पब्लिक स्कूल तथा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के बीच कराया गया।
तीसरे स्थान के लिए मैच गायत्री पब्लिक स्कूल और ऑल सेन्ट पब्लिक स्कूल के बीच हुआ, जिसमें गायत्री पब्लिक स्कूल 21-18 से विजयी रहा। फाईनल मैच देहली पब्लिक स्कूल और सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल बरौली अहीर के बीच हुआ, जिसमें सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल, बरौली अहीर 22-17 से विजयी रहा।
मैच की कमेंट्री स्कूल के छात्र वैभव उपाध्याय द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक आदित्य अग्रवाल ने किया। आलोक वैष्णव, पुष्पेंद्र यादव, रूबी यादव, उदय प्रताप सिंह, पारस शर्मा, विजय तिवारी, जूली दीक्षित, अनुभव बंसल, नलिनी अग्रवाल, विक्की कथूरिया, श्रुति अरोरा, शुभि कपूर, अंजना गुप्ता आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।