तितिक्क्षा शुशविर वेलफेयर सोसायटी द्वारा निर्धन कन्या के विवाह और भविष्य के लिए 21000/- रुपये की बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट दी गयी
आज दिनाँक10/11/2017 को तितिक्क्षा शुशविर वेलफेयर सोसायटी द्वारा निर्धन कन्या के विवाह और भविष्य के लिए 21000/- रुपये की बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट दी गयी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली से कवियत्री रति ओझा, तितिक्क्षा से रजनी सिंह, मनीष अग्रवाल, प्रियंका मित्तल, सागर आदि उपस्थित रहे। इस पुनीत कार्य मे श्री/श्रीमती…. जे. एस. फौजदार, मुनीश राज, देवेंद्र देव शास्त्री, शशि गोयल, जलज गोयल, प्रियंका मित्तल, अंजली राघव, रजनी सिंह, मनीष अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, संतोष चौगुले, शशांक पालीवाल, प्रशांत जैन, प्रदीप मंगल, कर्नल उमेश दुबे, अंजलि राघव, ऋचा सिंह, अजय मित्तल, अमित दीक्षित, दीपक अग्रवाल, सपना अग्रवाल, सुष्मिता सिंह , अजीत चाहर और रचना मिश्रा का आर्थिक सहयोग रहा।????????