सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल में शूटिंग समर कैम्प समापन
सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल कमला नगर आगरा में शूटिंग समर कैम्प आयोजन दिनांक 22.05.2025 से 08.06.2025 तक स्कूल के वातानुकूलित शूटिंग रेन्ज में किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख स्कूलों में सुमित राहुल स्कूल, सेक्रेड मदर, सेन्ट जोर्जेस, आर.ई.आई तथा सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल की पांचों शाखाओं के शूटर्स ने भाग लिया। विद्यालय के वातानुकूलित सभागार में सी.एम.डी. डाॅ. गिरधर शर्मा, एम.डी. शिवांजल शर्मा, एम.डी. ओशीन शर्मा एवं प्राचार्या अंशू सिंह ने विजयी शूटर्स को गोल्ड, सिल्वर, ब्रान्ज मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सी.एम.डी. डाॅ. गिरधर शर्मा ने कहा कि हमारी शूटिंग रेन्ज का रास्ता ओलंपिक के पदक तक जाता है। शूटर्स को विद्याध्ययन के साथ साथ शूटिंग पर नियमित रूप ध्यान देना चाहिए, जिससे वे दोनों क्षेत्रों मंे अपना व देश का नाम रोशन कर सके । विद्यालय की एम.डी. ओशीन शर्मा ने कहा कि शूटर्स के मानशिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य की अनुकूलता आवश्यक है।
शूटिंग कोच आलोक वैष्णव ने बताया कि शिविर के दौरान शूटर्स को मैडिटेशन , ब्रीथ कन्ट्रोल, वाइब्रेशन कन्ट्रोल, शूटिंग पोजीशन , ऐमिंग तथा फिजिकल एक्ससाईज का प्रशिक्षण दिया जाता है। इंटरनेशनल शूटर्स मयंक पाठक ने भी शूटर्स को तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया । मंच संचालन अरसलान सिद्दकी ने किया। बेस्ट शूस्ट का अवार्ड हरीश, अपकमिंग शूटिर्स निकिता सिंह एवं सीनियर शूटर्स का अवार्ड राजेन्द्र मित्तल को दिया गया। समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकगण विकास गोयल, संजय मंगल, अनुभव बंसल, मयंक पाठक, अंशिका शर्मा, अतुल एवं आयुष का उल्लेखनीय योगदान रहा। प्री-स्टेट यू.पी. शूटिंग चैंपियनशिप नोएडा के टीम इवेंट में रजत पदक प्राप्त करने वाली शूटर तान्या सिंह, दिशा गौतम एवं त्रिशा का विशेष रूप से सम्मान किया गया।