20 वर्षों से गोवंश की सेवा कर रहा अतिथिवन

नई साज सज्जा के साथ नवीनीकृत अतिथिवन को पुनः किया समाज को समर्पित

अतिथिवन की आय का शत प्रतिशत किया जा रहा गोवंश की सेवा में समर्पित: राज्यसभा सांसद नवीन जैन

यही प्रयास है कि गौ माता की सेवा निरंतर निर्बाध चलती रहे: अनूप गोयल

अतिथिवन को आधुनिक सुविधायुक्त करके इसकी बढी आय गौशाला को समर्पित करना हमारा प्रमुख लक्ष्य: नीरज अग्रवाल

आगरा। श्री गौशाला सोसाइटी (रजिस्टर्ड) के अंतर्गत विगत 20 वर्षों से गोवंश की सेवा में समर्पित अतिथिवन को विगत दो वर्षों से नई साज सज्जा और आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा था। मंगलवार शाम जगमगाती विद्युतीय आभा के मध्य नवीनीकृत अतिथि वन को श्री गौशाला समिति (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने फीता काटकर और लाइट्स का बटन दबाकर समाज को समर्पित किया।
इस अवसर पर श्री नवीन जैन ने बताया कि अतिथिवन का उद्देश्य गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसकी आय का शत प्रतिशत गौ सेवा हेतु व्यय किया जाता है। वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन गौशाला, फरह स्थित चुरमुरा और कमला नगर स्थित कर्मयोगी गौशालाओं में रह रहे एक हजार गोवंश का पालन पोषण अतिथिवन से होने वाली आय से ही किया जाता है।
महामंत्री अनूप गोयल ने कहा कि गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है। उनकी सेवा से पुण्य मिलता है। हमारा यही प्रयास है कि अतिथिवन के माध्यम से गोवंश की सेवा का यह कार्य निरंतर निर्बाध चलता रहे।
इस दौरान कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि अतिथि वन को आधुनिक सुविधा युक्त करके इसकी बढी आय को भी गौशाला को समर्पित कर गोवंश की सेवा करना हमारा प्रमुख लक्ष्य और प्रयास है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे विगत 4 वर्षों से कोषाध्यक्ष के रूप में गौ माता की निरंतर सेवा करने का पुण्यदाई अवसर मिल रहा है।
रूपकिशोर अग्रवाल, हरिशंकर, हर्ष गोयल, आकाश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, उमेश कंसल और विवेक गर्ग भी इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।