_संस्कार भारती, कलासाधिका समिति “समृद्धि” आगरा

*_संस्कार भारती, कलासाधिका समिति “समृद्धि” आगरा

के रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार 9 मार्च 2025 को “”द रीगल वेंकट हॉल, आवास विकास कालोनी, सिकंदरा, आगरा”” पर आयोजित किया गया ._*

इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेविका मधु वघेल, समिति की अध्यक्षा अनीता भार्गव, कोषाध्यक्ष मीना अग्रवाल, महामंत्री डा अंशू अग्रवाल ने राधा कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके होली मिलन समारोह का शुभारम्भ किया.

इस अवसर पर “आ बहिन चुगली करें”, मेरा नखरा सबसे अलबेला”, ताल से ताल मिला, अंताक्षरी, आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, प्रतियोगिताएं मनप्रीत कौर और सुनीता पाठक ने आयोजित करवाई.

राधा कृष्ण के स्वरूपों द्वारा फूलों की होली, ब्रज के लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं.

बहिनों द्वारा की गई प्रस्तुतियों के आधार पर रंग रंगीली, छैल छबीली, वसन्त कुमारी, आदि उपमाएं प्रदान की गईं.

कार्यक्रम का संचालन डा अंशु अग्रवाल और राधिका भारद्वाज ने किया. संयोजन नीता अग्रवाल और अनीता भार्गव ने किया.

कार्यक्रम में नीता गर्ग, बबिता पाठक, राधिका भारद्वाज, वैशाली दीक्षित, मीरा अग्रवाल, कुसुम गर्ग, कुमकुम गर्ग,और शाखा की सभी बहिने उपस्थित रहीं। संस्कार भारती के अध्यक्ष राजीव द्वेवेदी, उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, महामंत्री ओ. एस . गर्ग, प्रांतीय कोषांध्यक्ष आशीष अग्रवाल, राजीव सिंघल , डॉ मनोज पचौरी, अनीता मित्तल, कुमकुम गर्ग, बीना अग्रवाल, मधु बंसल, मीना गर्ग, कुसुम गर्ग आदि भी उपस्थित रही।