आओ मनाएँ होली उत्सव,साहित्य के रंग कवियों के संग
आओ मनाएँ होली उत्सव,साहित्य के रंग कवियों के संग |
नोवीं काव्यधारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में लगेंगें ठहाके |
आयोजन कल होगा |
ग्लैमर लाइव फिल्म्स दयालबाग के एक पहल पाठशाला में बच्चों, अभिभावकों एवं आगरा शहर के साहित्यप्रेमियों के लिए होली के पावन पर्व पर एक हास्य कवि सम्मेलन का 10 मार्च को दोपहर ३ बजे से आयोजन कर रही है, जिसमें देश के नामचीन कवि कवितापाठ करेंगे|
ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निदेशक सूरज तिवारी ने बताया कि लखनऊ से अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ सर्वेश अस्थाना , फरीदाबाद के अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ दिनेश रघुवंशी, भोपाल से राष्ट्रीय कवि शिवांगी प्रेरणा, इटावा के राष्ट्रीय कवि अवनीश त्रिपाठी, आगरा से कवि ईशान देव हैं
अतिथियों में एक पहल अध्यक्ष ईभा गर्ग, एफमेक के पूरन डावर, डॉ विजय किशोर बंसल, डॉ साधना भार्गव, श्री बनवारी लाल यादव, सचिव एक पहल पाठशाला मनीष राय आदि प्रमुख होंगें |