जिला प्रशासन आगरा के द्वारा आयोजित “ताज महोत्सव”
जिला प्रशासन आगरा के द्वारा आयोजित “ताज महोत्सव” के अन्तर्गत “संस्कार भारती” द्वारा शनिवार 22 फरवरी 2025 को संस्कृति भवन, बाग फरजाना, आगरा पर “चित्रकला प्रदर्शनी एवं कलासंवाद” का आयोजन किया गया.
कलासंवाद का शुभारंभ मुख्य वक्ता डॉ संजीव किशोर गौतम, महानिदेशक, राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, (नईदिल्ली, मुंबई, बैंगलोर) द्वारा किया गया.
इस अवसर पर संजीव ने कहा कि कला, कला के लिए या केवल मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि कला जीवन, संस्कारों और उद्ददात विचारों के लिए होती है
इस अवसर पर प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ डी वी शर्मा ने कहा कि संस्कार भारती कलाओं के माध्यम से संस्कारों का संवर्धन तथा संरक्षण कर रही है, यह स्वागतयोग्य है कि आगरा प्रशासन द्वारा इस वर्ष संस्कार भारती के सहयोग से चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.
संस्कार भारती आगरा महानगर के महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने कहा कि संस्कार भारती ने आगरा में दो माह में तीन बड़ी चित्रकला प्रदर्शनियां आयोजित करके चित्रकारों वरिष्ठ, स्वतन्त्र और नवोदित चित्रकारों को मंच प्रदान किया है.
इससे पूर्व नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने आयोजन की भूमिका को व्यक्त किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी ने, संचालन डा आभा, कार्यकारिणी सदस्य, राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डा एकता श्रीवास्तव, चित्रकला प्रमुख, संस्कार भारती, आगरा महानगर ने किया.
इस अवसर पर ताज महोत्सव आयोजन समिति के सचिव विशाल श्रीवास्तव, ए डी जे प्रदीप कुमार मिश्रा, मीनाक्षी मिश्रा, अंजली, प्रो लवकुश मिश्रा, मधुकर चतुर्वेदी, डा साधना सिंह, संयोजक; प्रो मीनाक्षी ठाकुर, डा नीलम कांत, डा शार्दूल मिश्रा, दिनेश कुमार मौर्य, ममता कुमारी, प्रो मीनाक्षी ठाकुर, डा तपस्या सिंह, डा ममता बंसल, दीपक गर्ग, ऋतुराज दुबे, डॉक्टर विनोद महेश्वरी, डॉ शार्दूल मिश्र, प्रो लवकुश मिश्रा, प्रो बिंदु अवस्थी, डा सपना गोयल, मीनाक्षी मिश्रा आलोक आर्य दिनेश मौर्य, डा मनोज सिंह, डा मीतू सिंह, ओम स्वरूप गर्ग, महामंत्री; राजीव सिंघल, कोषाध्यक्ष; बबीता पाठक, दीपक गर्ग, भाजपा नेता विजय भदौरिया, ऋचा अग्रवाल, महेश पण्डित, आशीष अग्रवाल, आशीष जैन, राजीव सिंगल, श्याम तिवारी, संदीप गोयल, दिनेश बघेल, दीपक गर्ग, बी पी सिंह, विशाल श्रीवास्तव, मधुकर चतुर्वेदी, डॉक्टर केशव शर्मा, प्रोफेसर पूनम सिंह, सुधांशु गर्ग, आलोक आर्य, यतेंद्र सोलंकी आदि उपस्थित रहे.