प्रथम यूनिवर्सल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा रहा विजेता

प्रथम यूनिवर्सल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा रहा विजेता

प्रथम यूनिवर्सल ताइक्वांडो कप प्रतियोगिता का आयोजन बोस्टन पब्लिक स्कूल कालिंदी विहार में किया गया। सर्वप्रथम कार्येक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 से अधिक जिलों मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, टूंडला, इटावा, लखनऊ, कानपुर, नोएडा जैसे कई जगहों के 250 से जादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रदेश के हर खिलाडियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गिर्राज सिंह कुशवाह, जिला अध्यक्ष बीजेपी आगरा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शुभकामनाऐं प्रदान की तथा कहा कि यह खिलाडी भारत के भविष्य है जिन्होने उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर आगरा व अपने अपने शहर का नाम रोशन किया। युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा जी, वंडर बोमन चेरिटेबल सोसाइटी की अध्यक्ष मनीषा चौहान, बोस्टन पब्लिक स्कूल के निर्देशक पृथ्वीराज सिंह व प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह के द्वारा विजयी खिलाडियों पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
प्रथम यूनिवर्सल ताइक्वांडो कप के खेल निर्देशक शिवम् गुप्ता ने सभी अथितियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । यूनिवर्सल ताइक्वांडो प्रतियोगिता सुशांत राजपूत खेल टेक्निकल इंचार्ज की देख रेख में किया गया । विजयी रहे जिलों के खिलाडियों में प्रथम स्थान पर आगरा, द्वितीय स्थान पर फिरोजाबाद तथा तृतीय स्थान पर मथुरा के खिलाडियों ने स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोच कंचन एटा, विजितपाल भरतपुर, सुमित सिंह, गोपाल बरेली, गोविंद मथुरा, रामज्यवन शिकोहाबाद, रेफरी अभिषेक शर्मा, मृत्युंजय, निखिल, आदित्य महाजन, आर्यन, विज्जीतपाल, सुमित एवं आर्यन का उल्लेखनीय योगदान रहा।