विभिन्न प्रकार की स्वादिष्ट व आकर्षक सलादों के द्वारा प्रिल्यूड के छात्रों ने बताया पोषक तत्वों का महत्व

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में निरंतर प्रयासरत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। इसी श्रृंखला में विद्यालय में 14 फरवरी, 2025 को ‘डिश डिलाइट’ अंतर्सदनीय सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने हेतु एक मंच प्रदान करने के साथ-साथ बच्चों को फल एवं सब्जियों के पोषण तत्वों की जानकारी प्रदान करना था।

कार्यकम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका सुनीता गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व निर्णायक मंडल की सदस्या – सुरभि अग्रवाल, पूनम गुसाईं व दिव्या गुप्ता जी के हार्दिक अभिनंदन व स्वागत के साथ हुआ।

इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों एंड्रोमेडा, पिगेसिस, फीनिक्स व ऑरायन के छात्रों ने बहुत ही खूबसूरती और कुशलता के साथ विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जियों के माध्यम से सलाद को सजाया व सभी को उनके पोषक तत्वों से भी अवगत करवाया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
कक्षा तीन से पाँच तक के वर्ग में-
प्रथम स्थान – विहानी धमीजा
द्वितीय स्थान – अहाना ओबरॉय, हंसिनी कुलश्रेष्ठ
तृतीय स्थान – काव्या अग्रवाल

कक्षा छ: से आठ तक के वर्ग में-
प्रथम स्थान – राधिका वर्मा द्वितीय स्थान – अनिका यादव
तृतीय स्थान – शिवांशी सलूजा,
आध्या गोयल, सक्षम अग्रवाल।

इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि आजकल की इस भागदौड़ की जिंदगी में भोजन में पोषण का होना अत्यावश्यक है और वह पोषण हमें सिर्फ फल और सब्जियों से ही प्राप्त हो सकता है। हमें अपने खान-पान में पोषक तत्वों से युक्त सलाद को अवश्य सम्मिलित करना चाहिए।

प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने सभी छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें पौष्टिक आहार का महत्व समझाया और प्रतिदिन फलों का सेवन करने और भोजन में सलाद को अनिवार्य बनाने के लिए प्रेरित किया।