संविधान हमारा गर्व है, यह हर भारतवासी का धर्म है।
देशभक्ति पूर्ण इन्हीं भावों के साथ प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा में दिनांक 26 जनवरी, 2025 दिन रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व निर्णायक मंडल द्वारा विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रगान के साथ सलामी देते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
फ्लावर ड्रापिंग हैक्स कॉप्टर ड्रोन के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। ड्रोन के द्वारा पुष्प वर्षा को देखकर सारा प्रांगण करतल ध्वनि से गूँज उठा। यह ड्रोन कंप्यूटर लैब के शिक्षक गौरव अरोड़ा, विक्रम प्रताप सिंह एवं इशिता अग्रवाल के द्वारा बनाया गया है, जो 25 मिनट तक उड़ान भरता है और 150 मीटर की ऊँचाई व 3 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्री. प्राइमरी के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस शो एवं विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों की ओजमयी कविता प्रस्तुति व आकर्षक नृत्य ने सभी को देशभक्ति के रस से सराबोर कर दिया। विद्यालय की छात्रा उपप्रमुख वरादा शर्मा ने गणतंत्र दिवस व भारतीय संविधान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अंतर्सदनीय एकल गायन व वाद्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में मनु कुलश्रेष्ठ व अंकिता गुप्ता उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों – एंड्रोमेडा, ओरायन, पिगैसिस तथा फिनिक्स के छात्रों ने अपनी मधुर वाणी में गीतों की सशक्त प्रस्तुतियाँ दीं।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
एकल गायन
अश्विनी कुमार गोस्वामी- एंड्रोमेडा (प्रथम)
आराध्या सिंह- ओरायन (द्वितीय)
ऋशा आलोक सिंह – फीनिक्स (तृतीय)
वाद्य प्रतियोगिता आरोही श्रीवास्तव- ओरायन (प्रथम)
प्रेम गजाला – एंड्रोमेडा (द्वितीय)
पार्थ अग्रवाल – फीनिक्स (तृतीय)
कार्यक्रम के अंत में निर्णायिका अंकिता गुप्ता जी ने ऐ मेरे वतन के लोगों गीत से सभी को देशभक्ति के जज्बे से सराबोर कर दिया।
विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन वक्तव्य में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ और अखंड भारत के लिए एकता तथा विविधता का समर्थन करना प्रत्येक भारतवासी की जिम्मेदारी है।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भारतवर्ष को और अधिक उन्नत एवं शक्तिशाली देश बनाने के लिए स्वयं के कर्तव्यों का बोध होना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को देश का भावी कर्णधार बताते हुए अपने अधिकारों के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में दायित्वों को लेकर भी सजग-सचेत किया। उन्होंने सभी को राष्ट्र निर्माण के प्रति संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।