76 वें गणतंत्र दिवस पर सेंट एन्ड्रूज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूषन्स की सभी शाखाओं में झंडारोहण।
महोदय,
निवेदन है कि आज दिनांक 26.01.2025 को गणतंत्र दिवस के 76 वें समारोह के अवसर पर सेंट एन्ड्रूज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की पाँचों शाखाओं में हर्ष-उल्लास व जोष के साथ झंडारोहण किया गया। सभी छात्र छात्राओं को इस समारोह में संविधान एवं महापुरुषों के बलिदान व त्याग के बारे में अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में देश के अमर वीर जवानों की कुर्बानी को नमन किया एवं श्रंद्धांजली अर्पित की, संविधान निर्माताओं को याद कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया एवं देश भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगा-रंग प्रस्तुतियाँ दी। ग्रुप की शाखाओं में विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यालय के सी.एम.डी. डा0 गिरधर शर्मा ने सभी उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं व एन.सी.सी.
कैडेट्स को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी। इस समारोह में एन.सी.सी. एयर विंग व आर्मी विंग के कैडेटस ने प्रतिभाग किया। विद्यालय एम.डी. प्रांजल शर्मा, एम.डी. अपूर्वा शर्मा, एम.डी. षिवांजल शर्मा, एम.डी. ओषिन शर्मा, अंशु सिंह, रूचि तनवर, मुनेष अग्रवाल, डा0 सुनील उपाध्याय, रीनू त्रिवेदी ,साहिबा खान, रीटा राय, बी0डी0दुबे, इन्दुबाला त्रिखा, अभिषेक क्रिस्टी, मनोज शर्मा, आलोक वैष्णव, हरीओम सक्सेना, करमजीत कौर आदि का सराहनीय योगदान रहा।