सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल में मनाया गया 6वां वार्षिकोत्सव

आज दिनांक 29/12/2024 को सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल में 6 वां वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास से आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ जी. एस. धर्मेश
( एम. एल. ए.), अध्यक्ष डॉ आर एस तिवारी ( कवि और लेखक) एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री रेणुका डंग
( उद्योगपति ), विद्यालय के सीएमडी डॉ० गिरधर शर्मा जी, एम.डी. शिवांजल शर्मा , प्रांजल शर्मा , अपूर्वा शर्मा, ओशीन शर्मा सहित संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित तथा माता सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण द्वारा किया गया । अतिथि देवो भव: का निर्वहन करते हुए विद्यालय के छात्रों द्वारा सभी अतिथियों को बैच लगाकर व पौधा देकर सम्मानित किया गया । विभिन्न संस्कृत कार्येक्रमों के द्वारा कार्येक्रम की प्रासंगिकता पर रोचक ढंग से प्रकाश डाला गया, जिसके अंतर्गत पंच तत्वों का समूह पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश की महत्ता को बताया गया एवं ब्रह्मांडीय सृजन को दर्शाया गया। नन्हे- मुन्ने बाल कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया ।
मुख्य अथिति डॉ जी. एस. धर्मेश ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियाँ हम बड़ों को भी प्रेरित करती हैं तथा विधालय के शिक्षकों की प्रशंसा की जो छात्रों के मनोबल में वृद्धि कर रहीं हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ आर एस तिवारी ने नन्ने मुन्नों की एंकरिंग, गायन, नृत्य, हाव-भाव तथा प्रभावशाली अभिनय की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि रेनुका डंग ने छात्रों की प्रस्तुतियों को सराहते हुए कहा कि इतनी छोटी उम्र के बच्चों ने जो प्रासंगिकता पंच तत्व पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश की महत्ता का संदेश दिया है वह हृदय स्पर्शीय हैं।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा जानवी, सिद्राह, याहवी, प्रियांशी और मंशा ने किया। प्रधानाचार्य श्रीमती इन्दु बाला त्रिखा द्वारा विद्यालय की दृश्य – श्रव्य के माध्यम से वार्षिक प्रगति का विवरण प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। एम.डी. शिवांजल शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि तथा सभागार में उपस्थित सभी आगंतुकों का शाब्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया। सत्र 2023- 24 में अपनी कक्षा के प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ
( 9 शाइनिंग स्टार्स) को अतिथि गण द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका अमृतगिल, मनोज शर्मा व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं वसुंधरा, अमन, धर्मेंद्र, निशांत, अंशिका, निशा, रक्षा, अर्चना ,मनीषा, अंजली,ज्योति,दिशा,उर्वशी, शिप्रा, पारुल, दीपिका, बीनू, पूजा, शालिनी, पूर्णिमा, आकांक्षा, आत्रा आदि का योगदान सराहनीय रहा।