सेन्ट एन्डूज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की पाँचों शाखाओं में धूम-धाम से मनाया गया बाल दिवस।
आज दिनांक 14.11.2024 को बाल दिवस के अवसर पर सेन्ट एन्डूज ग्रुप की सभी शाखाओं में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु की स्मृति में बाल दिवस समारोह पर शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन विद्यालय के सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा, एम.डी. प्रांजल शर्मा, शिवांजल शर्मा, अपूर्वा शर्मा एवं ओशिन शर्मा द्वारा किया गया। विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं के विजेता विधार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। विद्यालय के सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा ने स्वयं भी नृत्य व गायन द्वारा बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया।
शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने समूह नृत्य एवं समूह गान का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्राचार्या रुचि तनवर, अंशु सिंह, साहिबा खान, इन्दु बाला त्रिखा, प्राचार्य डा0 सुनील उपाध्याय, उप-प्राचार्या रेनू त्रिवेदी, रीटा रॉय, अभिषेक क्रिस्ट्री, मुनेश अग्रवाल, बी.डी.दुवे, अमृत गिल, मनोज शर्मा, करमजीत परमार एवं वीरेन्द्र अग्रवाल आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।