संस्कार भारती, आगरा पश्चिम, आगरा, बृज प्रान्त द्वारा पन्द्रह दिवसीय नृत्य कार्यशाला संस्कार केन्द्र, डबल स्टोरी, खतैना रोड, आगरा पर आयोजित की गई.

संस्कार भारती, आगरा महानगर, बृज प्रान्त द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष्य में मां दुर्गा को समर्पित ग्यारहवीं अरुणोदय काव्य गोष्ठी 24 सितम्बर 2024 को श्रीराम मन्दिर, जयपुर हाउस, आगरा”” पर आयोजित की गई.

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, संस्कार भारती के आगरा महानगर अध्यक्ष आर्कीटेक्ट राजीव द्विवेदी, प्रख्यात नृत्य कोरियोग्राफर पुरुषोत्तम मयूरा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यशाला का शुभारम्भ किया.

इस अवसर पर प्रख्यात नृत्य कोरियोग्राफर पुरुषोत्तम मयूरा ने आवाह्न किया कि रचनाकारों को जीवन में कला की साधना से संस्कारों का उदय और विकास होता है, इसलिए, हर बच्चे को कलायों से जुड़ना चाहिए.

इस अवसर पर अशीष अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष, आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, महानगर अध्यक्ष; प्रेमचन्द अग्रवाल सुपारी वाले, आगरा पश्चिम अध्यक्ष; प्रदीप सिंघल, आगरा पश्चिम कोषाध्यक्ष; कार्यशाला संयोजिका डा अंशु अग्रवाल, कार्यशाला सह संयोजिका डा वैशाली दीक्षित, आदि उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का संचालन ओम स्वरूप गर्ग, महामंत्री आगरा महानगर ने किया. संयोजन नन्द नन्दन गर्ग प्रांतीय वरिष्ट उपाध्यक्ष ने किया. ध्येय गीत का गायन कलासाधिका की अध्यक्षा अनीता भार्गव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राधिका भारद्वाज ने किया.

इस अवसर पर बडी संख्या में बच्चे और अभिभावक भी उपस्थित रहे.