सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल में नन्हें मुन्नो का दीक्षांत समारोह दिवस

आगरा के सेंट एंड्रूज़ प्रीमियर स्कूल में (ताज नगरी फेज -2) बुधवार को भाव्य ग्रेजूऐशन डे मनाया गया | जिसमें कक्षा प्रथम में प्रवेश कर रहे कक्षा यू.के.जी के छोटे -छोटे नौनिहालो का दीक्षात समारोह मनया गया | इसमे बच्चों के साथ उनके माता – पिता भी मौजुद रहे | अभिभावकों और मुख्य अतिथि का स्वागत हेड बोय शिवांश, हेड गर्ल अवीरा ने तिलक की रस्म को पूरा करके किया| कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सेंट एंड्रयू के सी.एम.डी. डा. गिरधर शर्मा के कर कमलों द्वार माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया | कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओ कनिष्का व जानवी ने किया | कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागतगान तथा बच्चों के द्वारा नृत्य, मधुर गीत व जिमनास्टिक का अदभुत प्रदर्शन द्वारा किया गया |नृत्य प्रस्तुति इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण केंद्र रही |
मुख्य अतिथि डा. गिरधर शर्मा द्वारा बच्चों को आशीर्वाद के रूप में प्रमाण पत्र वितरित किये गये | उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बच्चों को कहा कि प्रत्येक परिस्थिति
के लिए तैयार रहना व उसे अवसर में बदलना ही सफ़लता का रहस्य है | विद्यालय की शिक्षिकाओ और विद्यार्थीयो के समुहगान की भरपूर सराहना हुयी |
सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल के एम.डी. श्री शिवांजल शर्मा जी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया, उन्हें स्वस्थ रहने और सही मार्ग पर चलने का आशीर्वाद दिया | अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती इंदुबाला त्रिखा ने सभी माननीय उपस्थित जन का धन्यवाद दिया | कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान विद्यालय की उपप्रधानाचार्य सुरीति माथुर, संयोजिका अमृत गिल, मनोज शर्मा का रहा| विद्यालय में शिक्षिक/शिक्षिकाओ अत्रा, धर्मेंद्र,निशांत,दीपिका, नेहा, मनीषा,शिल्पी, दीक्षा अनमोल, ममता, शालिनी, मांशी, अंशिका, दिप्ती,अंजलि,उर्वशी,आरिफ,रक्षा, ज्योति, अर्चना आदि का उल्लेखनी या योगदान रहा|