कलम की लेखनी से विद्यार्थियों ने सुंदर लेख और विचार कागज पर उकेरे ।
कलम की लेखनी से विद्यार्थियों ने सुंदर लेख और विचार कागज पर उकेरे ।
आगरा सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल के वातानुकूलित सभागार में स्वास्तिक हैंडराइटिंग वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नेशनल पेनमेन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्या अर्पण कर, दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के एम० डी० प्रांजल शर्मा, एम० डी० अपूर्वा शर्मा एवं स्वास्तिक समिति की प्रमुख विनीता मित्तल, श्रुति दास, वाइस प्रिंसिपल रीनू त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से किया। यह प्रतियोगिता इंग्लिश राइटिंग के चार चरणो मै पूर्ण हुई जिसमे प्रिंट राइटिंग, कर्सिव राइटिंग, आर्टिस्टिक पैराग्राफ राइटिंग आर्टिस्टिक स्लोगन एवं थॉट राइटिंग का कंपटीशन हुआ। इसमें 4 वर्ष के बच्चों सी 60 वर्ष के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विवेक शर्मा, पूजा सचदेवा, पूजा तनेजा, अंजली, विजय गौतम, नरेंद्र शुक्ला, मनोज कुमार, आकाश, वर्षा,ज्योति, आलोक वैष्णव, अनुभव बंसल अक्षिता अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।