सेंट एंड्रयूज स्कूल में शतरंज खिलाड़ियों का सम्मान ।
आगरा , आज कर्मयोगी कमला नगर स्थित सैंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल में विद्यालय के उभरते हुए शतरंज खिलाड़ियों का सम्मान किया गया । इन खिलाड़ियों में कनक दुबे , सानवी शर्मा , रिद्धि , व अर्जुन शर्मा सम्मिलित हैं । इन खिलाड़ियों ने विभिन्न जिला एवम् राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त की । सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया। विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा कनक दुबे ने 7 जून से 9 जून तक बिजनोर में आयोजित हुई राज्य अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया , कनक वर्तमान में जिले की सर्वाधिक एक्टिव रेटेड महिला खिलाड़ी हैं । कक्षा 9 की छात्रा सान्वी शर्मा ने 11 मई से 12 मई तक आगरा में हुई जिला प्रतियोगिता में आगरा जिला सीनियर महिला शतरंज का ख़िताब हाँसिल किया। विद्यालय के कक्षा 2 के छात्र अर्जुन शर्मा ने जिला अंडर- 7 और अंडर-9 में प्रथम स्थान एवं अंडर-11 में तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं कक्षा 6 की छात्रा रिद्धि शर्मा ने जिला अंडर-13 में प्रथम एवं अंडर-11 में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों पर सैंट एंड्रयूज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते उनको तथा उनके कोच संजय दुबे को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि एंड्रयूज स्कूल में विद्यार्थियों की शैक्षिक योग्यताओं को निखारने के साथ साथ शारीरिक एवम् शतरंज खेल जैसी मानसिक गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। परिणामस्वरूप बच्चे इस प्रकार की उपलब्धियां प्राप्त कर अपने परिवार को तथा हमें गौरवान्वित करते हैं । इस मौके पर विद्यालय एम डी श्रीमती ओशीन शर्मा , शिवांजल शर्मा , प्रधानाचार्या श्रीमती अंशू सिंह , फिडे आर्बिटर जितेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।