कॉल करने पर नहीं आई एंबुलेंस, साइकिल से ले जाते समय रास्ते में हुआ प्रसव
लखनऊ में मोहनलालगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एंबुलेंस नहीं मिलने से पति के साथ साइकिल से अस्पताल जा रही प्रसूता ने रास्ते में बच्ची को जन्म दिया। प्रसूता के पति का कहना है कि वह एक घटे तक 108 और 102 एंबुलेंस को कॉल करता रहा लेकिन एंबुलेंस नहीं आई।
अंत में पत्नी की हालत गंभीर देखकर उसे साइकिल से ही अस्पताल ले जा रहा तभी रास्ते में प्रसव हो गया। मोहनलालगंज के शीतलखेड़ा निवासी राहुल के मुताबिक उसकी पत्नी लक्ष्मी को रात आठ बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई।
सीएचसी जाने के लिए उसने कई बार 108 और 102 नंबर पर कॉल की, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। पत्नी की पीड़ा बढ़ती देख रात नौ बजे वह एक अन्य परिवारीजन के साथ साइकिल से पत्नी को सीएचसी ले जा रहा था। घर से एक किमी ही आया होगा कि तभी पत्नी की हालत बिगड़ गई।
इस पर उसने छिदऊखेड़ा के पास पत्नी को साइकिल से उतारा, जहां पर कुछ देर के बाद बच्ची का जन्म हुआ। इसके बाद भी काफी देर तक प्रसूता और उसका पति एंबुलेंस का इंतजार करता रहा। बाद में हालात सामान्य होने पर दोनों को सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।