बलिदानी रानी दुर्गावती की स्मृति में काव्य गोष्ठी
संस्कार भारती, आगरा महानगर, बृज प्रान्त द्वारा सातवीं नमन काव्य गोष्ठी बलिदानी रानी दुर्गावती की स्मृति में 22 जून 2025 को श्री राम मन्दिर , जयपुर हाउस, आगरा पर आयोजित की गई.
इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल कार्यक्रम के अध्यक्ष इंजीनियर सुरेश चन्द्र अग्रवाल, ब्रजभाषा के वरिष्ठ कवि एवं श्री राम कथावाचक योगेश चन्द्र शर्मा “योगी” आदि ने सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ किया.
वरिष्ठ कवि डॉ राजेन्द्र मिलन की कविता करतल ध्वनि के साथ सुनी गई
गोंडवाना की महारानी वीरांगना दुर्गावती तुझे कोटिश: बार प्रणाम।
अब कहां रणबांकुरी धर्म-कर्म रक्षित: पराक्रमी लोलित ललित ललाम।
डा श्रीमती राज फौजदार ने शब्दों के संसार को व्यक्त किया
कवयित्री सुमन शर्मा “पावक” ने रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी
कवि प्रभुदत्त उपाध्याय ने काव्यपाठ किया
ब्रजभाषा के वरिष्ठ कवि ब्रज बिहारी लाल “बिरजू” ने सरस्वती वन्दना और काव्यपाठ किया
काव्य गोष्ठी में डा शेषपाल सिंह “शेष” राजीव क्वात्रा “आगरावासी”, योगेश चन्द्र शर्मा “योगी”, उमाशंकर पाराशर “आचार्य”, इंदल सिंह “इंदु”, डा आभा, कार्यकारिणी सदस्य, राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ, कामेश मिश्रा “सनसनी”, डा हरवीर परमार, राजीव क्वात्रा “आगरावासी”, ब्रजभाषा के कवि रामेंद्र शर्मा “रवि” , कामेश मिश्रा “सनसनी”, अजय कुमार मिश्रा”अजेय” आदि ने भी काव्यपाठ .किया.
कार्यक्रम का संचालन आचार्य उमा शंकर पाराशर ने किया.
संयोजन नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय उपाध्यक्ष, संस्कार भारती ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने किया.
इस अवसर पर दिनेश चन्द्र चूड़ामणि, सतीश गुप्ता, सुनील मित्तल, मृदुल कुलश्रेष्ठ, दीप्ति कुलश्रेष्ठ, दीपक गर्ग और अशोक फौजदार, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे.