सेंट एंड्रयूज स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने चैंपियन ऑफ चैम्पियंस में जीत कर इंडिया कैंप में जगह बनाई|

सेंट एंड्रयूज स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने चैंपियन ऑफ चैम्पियंस में जीत कर इंडिया कैंप में जगह बनाई|

01 मार्च से 03 मार्च तक नासिक में ताइक्वांडो चैंपियन ऑफ चैम्पियंस प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें सेंट एंड्रयूज स्कूल के ताइक्वांडो खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के सभी खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन दिया । कैडेट कैटेगरी में प्रखर गुप्ता ने रजत पदक, तेजस्व माथुर ने कांस्य पदक एवं संभव शर्मा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए इंडिया कैंप में अपनी जगह सुनिश्चित की। ताइक्वांडो कोच विक्रम सक्सेना के नेतृत्व में सीनियर कैटेगरी में नव्या गुप्ता ने रजत पदक उत्तर प्रदेश के नाम किया है।
सेंट एंड्रयूज स्कूल विद्यालय के खिलाड़ी संभव शर्मा, तेजस माथुर व प्रखर गुप्ता, इंडिया ताइक्वांडो की तरफ से होने वाले इंडिया कैंप में शामिल होंगे जिसमें इनका चयन दुबई में होने वाली 10 मई से 14 मई 2025 को वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए होगा। सभी खिलाडियों को सेंट एंड्रयूज स्कूल की एम० डी० सी ए अपूर्वा शर्मा, प्राचार्या साहिबा खान, उप प्राचार्या रीता राय, बी.डी दुबे, कोच विक्रम सक्सेना आदि ने फूल माला पहनाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।