आगरा के ताइक्वांडो खिलाड़ी मोहित बघेल वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयनित
आगरा के युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी मोहित बघेल ने महाराष्ट्र के नाशिक में 1 से 3 मार्च 2025 तक आयोजित ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ फाइनल मुकाबले में कैडेट कैटेगरी के अंडर-33 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की है। अब वे अप्रैल में इंडिया कैंप में प्रशिक्षण लेंगे और 10 से 15 मई तक दुबई में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मोहित के कोच, यूनिवर्सल ताइक्वांडो अकादमी के शिवम गुप्ता ने बताया कि कालिंदी विहार निवासी मोहित के पिता, उदयवीर सिंह एक कैब ड्राइवर हैं और मां रूबी बघेल गृहिणी हैं। मोहित ने बचपन से ही कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ यूनिवर्सल ताइक्वांडो अकादमी में प्रशिक्षण लिया है। उनका सपना था कि एक दिन वे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो अब साकार हो रहा है।
मोहित ने पूर्व में कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अनेक पदक जीते हैं, जो आगरा जिले के लिए गर्व की बात है। 12 से 14 जुलाई 2022 के बीच उनका चयन भारतीय सेना के आर्टिलरी सेंटर बॉयज स्पोर्ट्स कोटा में हुआ था। अपनी इस सफलता का श्रेय मोहित अपने कोच शिवम गुप्ता और माता-पिता को देते हैं।
यह उपलब्धि न केवल मोहित के लिए, बल्कि आगरा और उत्तर प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है। उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और परिवार का समर्थन इस सफलता के मूल में हैं। उनका यह सफर अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
मोहित की इस सफलता से यूनिवर्सल ताइक्वांडो अकादमी में जश्न का माहौल है, जो अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। अकादमी के खिलाड़ियों और अभिभावकों, जैसे वीरेंद्र अग्रवाल, विवेक शर्मा, संजीत सिंह, रणवीर सिंह, संजय मिश्रा, राजू अग्रवाल, अमन कुमार, शिवानी चौहान, कीर्ति अग्रवाल, चैतन्य, तस्वी, ऐश्वर्यप्रभा, वैष्णवी, श्रेया, ऋषि, ने मोहित को शुभकामनाएं दी हैं और आशा व्यक्त की है कि वे दुबई में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करेंगे।