इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सेंट एंड्रयूज स्कूल बना ओवरऑल विजेता
बमरौली कटरा स्थित द इंटरनेशनल स्कूल में इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन हुआ जिसमें 15 स्कूलों और 20 ताइक्वांडो अकादमी के करीब 300 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में सेंट एंड्रयूज स्कूल बना ओवरऑल विजेता सेंट एंड्रयूज स्कूल के खिलाड़ियों ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान एवं बालिका वर्ग में भी प्रथम स्थान हासिल किया प्रतियोगिता में संभव शर्मा, महक तोमर, अविनाश उपाध्याय, अनमोल उपाध्याय, सार्थक शर्मा, कृष्ण शर्मा, प्रिया दत्त, स्निग्धा, मान्य, रिचा, आरुषि, दिव्यांश, गुरबाज, प्रगति, आरव राशी गौरांश प्रांजल प्रतीक अर्पित अमोना जागृति काव्या क्रिस अभिषेक माधव शिवम् राठौर प्रखर नव्या मोहन आदि ने पदक जीते सभी विजेता खिलाड़ियों को सेंट एंड्रयूज स्कूल की एम० डी० सी ए अपूर्वा शर्मा, प्रिंसिपल साहिबा खान, वाइस प्रिंसिपल रीता राय, कोच विक्रम सक्सेना आदि ने बधाई दी।