रेल मंत्रालय – डिसइंवेसमेंट’ के नाम पर बेची गई इस संपत्ति की डील का रिव्यू करें, जनप्रतिनिधि क्यूँ मौन हैं.

गधापाडा रेलवे का गुड्स यार्ड बिक चुका है,अब यहां शीघ्र ही रेलवे की निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी ,उसके लिए जरूरत के मुताबिक पेड़ों को काट दिया गया है।नागरिक संगठनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इस ‘हरियाली छति ‘ को लेकर आवाज उठाई है।
— सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा , रिवर कनेक्ट कैंपेन टीम आदि संगठन इसे गंभीरता से लेते है और रेल मंत्री से मांग करते हैं कि अगर संभव हो तो ‘डिसइंवेसमेंट’ के नाम पर बेची गई इस संपत्ति की डील का रिव्यू करें। यह बिक्री ताजमहल की सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में व आगरा के नागरिक हितों के विरुद्ध है।हम चाहते हैं कि विनेश के नाम पर की गई’ सेल डीड’ का ताज ट्रिपेजियम जोन अथॉरिटी से रिव्यू करवाया जाये।
–जो भी रिव्यू रिपोर्ट हो उसे सार्वजनिक किया जाये तथा उसके आधार पर रेलवे जरूरी कदम उठाये।
हम चाहेंगे कि आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा की अवस्थापना जरूरतों के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करे। रेलवे यार्ड को आवासीय परिसर में तब्दील करने का कार्य जिस एजेंसी ने भी किया है,उसका अपना मनमाना फैसला लगता है।जन आपत्तियों संबधी प्राविधान को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया है।
–सिविल सोसायटी अपेक्षा करता है कि रेलवे यार्ड के स्थान पर जो आवासीय परिसर विकसित किया जाना है,उसके बारे मे प्रचारित है कि एक हजार से ज्यादा आवासीय संपत्तियां नव विकसित परिसर में बनेंगी, नागरिक संगठन जानना चाहते हैं कि इनमें रहने वाले’रहवासियो’ की जरूरत पूरी करने लायक पेयजल,घरेलू कार्यों के लिये पानी और सीवर की जरूरत पूरी करने के लिए क्या इंतजाम प्रस्तावित हैं।इस क्षेत्र में जो भी नागरिक सुविधाएं मौजूद हैं वह पहले से ही जरूरत से कहीं कम हैं।
–नागरिकों की अवस्थापना सुविधाओं के प्रति प्रतिबद्धता रखने के कारण संगठन हमेशा इसको लेकर आवाज उठाता रहा है।जो अवस्थापना सुविधाएं वर्तमान में मौजूद हैं,उनकी स्थिति किसी नयी योजना को सहभागी बनाने लायक नहीं है।
हम रेलवे से भी चाहेंगे कि इस सेल के संबंध में आधिकारिक रूप से जानकारी दें,अब तक जो भी सूचनाएं प्राप्त हुई है,द्वितीय माध्यम की है।शहरवासी यह भी जानना चाहेंगे कि रेलवे आगरा में क्या क्या और इन्वेस्टमेंट के नाम पर बेचने की तैयारी में है।
–हम जनप्रतिनिधियों की ख्याति और शिष्टाचार को दृष्टिगत तो कुछ भी सार्वजनिक रूप से कहना नहीं चाहेंगे किंतु उनसे अपेक्षा करेंगे कि आगरा के हितों के प्रति सक्रियता बरतें।

प्रेस वार्ता में उपस्थितों में सर्वश्री डॉ देवाशीष भट्टाचार्य,जगन प्रसाद तेहरिया , शिरोमणि सिंह, अनिल शर्मा, राजीव सक्सेना,असलम सलीमी, निधि पाठक , चतुर्भुज तिवारी आदि उपस्थित थे।