राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सेंट एंड्रूज स्कूल के 5 शूटर्स करेंगे शिरकत।

नई दिल्ली में आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में सेंट एंड्रूज स्कूल के 5 शूटर्स का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकबाद में दिनांक 13/12/2024 से 5/01/2025 तक चलेगी। सभी शूटर्स 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतिभाग करेंगे। सेंट एंड्रूज स्कूल शूटिंग रेंज की बात की जाए तो इस रेंज से प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने प्रदेश, देश व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शूटर्स धैर्य राघव, अतुल कुमार, शक्षम मित्तल, आयूष गोयल, मयंक सिकरवार है। सेंट एंड्रूज स्कूल के पूर्व छात्र व अंतर्राष्ट्रीय शूटर मयंक पाठक ने शूटर्स को शूटिंग की बारीकियों और तकनीकीयों से अवगत कराया। विद्यालय के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा ने विद्यालय के शूटर्स की इस कामयाबी पर हर्ष व्यक्त किया व आगामी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश के शूटर्स ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जो उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं वह गौरवान्वित करने वाली है। एम.डी ओशिन शर्मा ने शूटर्स की कामयाबी को निरंतर अभ्यास का परिणाम बताया।
प्रधानाचार्या अंशु सिंह, उप प्रधानाचार्य अभिषेक कृक्रिस्टी ने सभी शूटर्स को विजय प्राप्त करने का का आर्शीवाद दिया। रेंज इंचार्ज व कोच आलोक वैष्णव ने कहा कि शूटिंग से एकाग्रता बढ़ती है, जो शूटिंग के साथ साथ विद्या में काम आती है। इस अवसर पर विकास गोयल, अनुभव बंसल आदि उपस्थित रहे।