संस्कार भारती, आगरा,, के महानगर अध्यक्ष, राजीव द्विवेदी; महानगर महामंत्री, ओम स्वरूप गर्ग; महानगर कोषाध्यक्ष , राजीव सिंघल, मनोनीत हुए.
संस्कार भारती, आगरा,, के महानगर अध्यक्ष, राजीव द्विवेदी; महानगर महामंत्री, ओम स्वरूप गर्ग; महानगर कोषाध्यक्ष , राजीव सिंघल, मनोनीत हुए.
खतैना रोड, प्रताप नगर आगरा स्थित संस्कार केंद्र पर आयोजित संस्कार भारती आगरा महानगर की बैठक में संस्था के प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल जी ने संस्कार भारती की आगरा महानगर समिति घोषित की.
मार्गदर्शक मण्डल में सर्व श्री डॉ लवकुश मिश्रा, सी ए संजय अग्रवाल, आलोक आर्य, नितिन गुप्ता, नितेश अग्रवाल घोषित हुए.
महानगर अध्यक्ष, राजीव द्विवेदी; महानगर महामंत्री, ओम स्वरूप गर्ग; महानगर कोषाध्यक्ष , राजीव सिंघल, मनोनीत हुए.
सर्व श्री प्रेमचन्द अग्रवाल सुपारी वाले, दीपक गोयल, अजय कुमार गुप्ता, दाऊजी अग्रवाल, अनीता भार्गव, हरेश अग्रवाल “ढपोरशंख” उपाध्यक्ष घोषित हुए.
सर्वश्री श्याम तिवारी, ताहिर सिद्दकी, डा अंशु अग्रवाल, नीता गर्ग, को मंत्री घोषित किया गया,, मंजू गुप्ता सह महामंत्री घोषित की गईं.
मंचीय कला प्रमुख इंजीनियर नीरज अग्रवाल, नृत्य प्रमुख अनीसा गुप्ता, डा आभा सिंह, दृश्य कला प्रमुख, डा एकता गुप्ता, चित्रकला प्रमुख, कवि राकेश कुमार शर्मा “निर्मल” साहित्य प्रमुख घोषित किए गए.
डा विनोद माहेश्वरी और डा मीरा अग्रवाल को विश्वविद्यालय संपर्क प्रमुख घोषित किया गया.
इस अवसर पर नन्द नन्दन गर्ग, ओम स्वरूप गर्ग, नीरज अग्रवाल, श्याम तिवारी, छीतरमल गर्ग, प्रदीप सिंघल, अनिता भार्गव, नीता गर्ग, डा एकता श्रीवास्तव, अनीशा गुप्ता, नितिन गुप्ता, अजय गुप्ता, डा विनोद माहेश्वरी, आशीष अग्रवाल, डा मनोज पचौरी, राजीव द्विवेदी, ताहिर सिद्दीकी, हरेश अग्रवाल, आलोक आर्य, आदि उपस्थित रहे.
संचालन ओम स्वरूप गर्ग ने, ध्येयगीत प्रदीप सिंघल ने, धन्यवाद ज्ञापन छीतरमल गर्ग ने किया