“संतुलित होकर ऊँची छलांग लगाओ, क्षमता का लोहा दुनियाँ से मनवाओ”
आगरा-दिनांकः 22-10-2024–सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में अप्सा जिमनास्टिक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राहुल पालीवाल, अप्सा के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ0 सुशील कुमार गुप्ता, सचिव डॉ गिरधर शर्मा, त्रिलोक सिंह राणा, मनीष गुप्ता, मनोज शर्मा, अजय यादव एवं सी.ए. अपूर्वा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती की प्रतिमा परमाल्यार्पण करके किया तथा सभी अतिथियों को बैज तथा पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया गया। बच्चों ने समूह गान की प्रस्तुति कर सभी को प्रभावित किया।
जूनियर व सीनियर दोनों ही वर्गों के बच्चों ने जिमनास्टिक के हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। अप्सा अध्यक्ष डॉ० सुशील कुमार गुप्ता ने बच्चों को खेलों में प्रतिभाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
जिमनास्टिक प्रतियोगिता की बालिका वर्ग में सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल कमला नगर आगरा प्रथम स्थान पर, गायत्री पब्लिक स्कूल वजीरपुरा आगरा द्वितीय स्थान पर, एवं सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर आगरा तृतीय स्थान पर रहा और बालक वर्ग में सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल कमला नगर आगरा प्रथम स्थान पर, सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल ताज नगरी आगरा द्वितीय स्थान पर, एवं गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम आगरा तृतीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम का संचालन रूथ रोड्रिक्स के निर्देशन में अंशिका व यशस्वी ने किया। निर्णायक मंडल में गगन यादव, सफीउल्लाह, अश्विनी यादव, राजेश कुश्वाह, भरत कुमार, मिस निशा, मोहम्मद शर्राफ आदि ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। विद्यालय की एमडी अपूर्व शर्मा, प्राचार्या साहिबा खान, रीता रॉय, बी.डी. दुबे, आरिफ, राम प्रवेश दुबे , वाई पी सिंह, जय प्रकाश, आदित्य गौर, योगेश कुमार, रंजीत सिंह, अमित कुमार, संजय, विशाल पालीवाल, जीतेन्द्र शर्मा एवं धीरेश राजपूत आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अनुशासन की व्यवस्थाएं विद्यालय के एन.सी.सी कैडेटस द्वारा संभाली गई।