माधुर्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था द्वारा होली मिलन पर जम कर बरसे गीत संगीत नृत्य के रंग

माधुर्य साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में संगीत -नृत्य संध्या की अध्यक्षता प्रमुख उद्योगपति श्री सुरेश चन्द्र गर्ग ने की एवं मुख्य अतिथि रहे सेंण्ट एन्ड्र्ज के सी एम डी डॉक्टर गिरधर शर्मा। साथ ही वीणापाणि मां सरस्वती का माल्यार्पण किया संस्था की अध्यक्ष निशि राज, साहित्यकार डॉ. राजेन्द्र मिलन, डा.सुषमा सिंह, रमा वर्मा, डॉ.असीम आनन्द, नृत्यांगना नेहा सिंह ने ।
गणेश वंदना के बाद निशि राज ने मेरी झोंपड़ी के भाग्य खुल जायेंगे,आज राम आएंगे की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया म्यूजिक मंत्र की वीरा सक्सेना के विद्यार्थियों ने कई नृत्यों की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। दिव्य ज्योति ने राधेरानी का भजन सुनाया अनुराग किशोर वार्ष्णेय एवं सुरेंद्र प्रताप के साथ निशिराज की जुगलबंदी ने श्रोताओं को रसविभोर कर दिया। डॉ.चेतना शर्मा, स्वेता सागर, उमा शंकर मिश्र, अनिल जैन, डॉ.मधुरिमा शर्मा,राज कुमार जैन, शीलेंद्र वशिष्ठ, इन्दल सिंह’इन्दु’, रजनी सिंह, मनीष अग्रवाल, डॉ.एम एल शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, डॉ.भरत परमार आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
सांस्कृतिक एवं साहित्यिक इस मिलन में सभी ने जमकर आनंद उठाया।