सम्मान व शुभकामनाओं के साथ प्रदेशीय टीमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना

हर्ष का विषय है कि 56वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता जो कि दिल्ली में दिनांक 28.03.2024 से 01.04.2024 के मध्य खेली जायेगी, जिसके उपलक्ष्य में दिनांक 21.03.2024 को सेन्ट सी.एफ. एन्ड्रूज स्कूल पीली पोखर पर खो-खो फेडेरेशन आॅफ इण्डिया के तत्वावधान में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया था। सभी 18 मंडलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 15 पुरूष एवं 15 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया।
आज दिनांक 27.03.2024 को सी.एफ. एन्ड्रूज स्कूल बल्केश्वर आगरा पर सभी खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया और उन्हें स्पोटर्स किट भी वितरित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जय प्रकाश आर्या (क्रिसकोन आई.टी. सर्विस आगरा) , श्री सुनील कुमार गौतम (प्रबन्धक दाऊ गौतम काॅलेज आॅफ फार्मेसी आगरा), श्री दिनेश सक्सेना (प्रबन्धक पेनेसिया हैल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड), श्री रमेश चैहान (प्रबन्धक राम कैमीकल्स) व श्री नवल किशोर फौजदार (समाज सेवी) का उल्लेखनीय योगदान रहा। सेन्ट एन्ड्रूज ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स के सी.एम.डी. डाॅ. गिरधर शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली दोनों टीमों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम में संयोजक पवन सिंह, एम.डी. प्रांजल शर्मा एवं मुनेश अग्रवाल ने भी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं देकर इन्दिरागांधी स्पोटर्स काॅम्पलेक्स नई दिल्ली के लिए रवाना किया।