*संस्कार भारती द्वारा समरसता को प्रोत्साहित करते हुए खिचड़ी वितरण*

*संस्कार भारती द्वारा समरसता को प्रोत्साहित करते हुए खिचड़ी वितरण*

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, सामाजिक समरसता की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, संस्कार भारती, कला साधिका आयोजन समिति, आगरा महानगर, ब्रज प्रान्त द्वारा “मकर संक्रान्ति पर्व” गुरूवार 15 जनवरी 2026, को श्री हनुमान मन्दिर, स्टेट बैंक के सामने, श्याम मेडीकल के पास, जयपुर हाउस – लोहामन्डी रोड, आगरा पर खिचड़ी वितरण किया गया.

मुख्य अतिथि समाज सेविका श्रीमती गीता अग्रवाल सुपारी ने कहा कि सनातन में छुआछूत के लिए और छोटे-बड़े के लिए कभी कोई विचार नहीं रहा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंचालक श्री गुरु जी ने उडुपी में समस्त हिंदू समाज के समस्त संतों के सुर में सुर मिलाते हुए एक स्वर से कहा था कि कोई भी हिंदू प्रतीत नहीं होता है.

अध्यक्ष अनिता भार्गव ने कहा कि इस खिचड़ी वितरण के लिए समाज के सभी वर्गों के अनेक परिवारों से दो दो मुट्ठी चावल और दाल का सहयोग लिया गया है.

मंत्री संगठन नीता गर्ग ने कहा की व्यंजन शास्त्र के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का भी यह मानना है कि भारतीय खिचड़ी सबसे सस्ता, सुंदर, टिकाऊ, स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन है इसीलिए मकर संक्रांति पर खिचड़ी का वितरण किया जाता है.

इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आगरा विभाग संघचालक माननीय चौधरी राजन सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सेवा प्रमुख श्याम तिवारी,

नीता गर्ग, अनिता भार्गव, मीना अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, रेनू सिंगल, अनीता मित्तल, मधु उपाध्याय, मीरा गर्ग, कुमकुम गर्ग, मधु बंसल, माला सिंघल, बीना अग्रवाल, सरला सिंघल, संस्कार भारती के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी, पेंशन एसोशिएशन के अध्यक्ष एस एन गर्ग, संस्कार भारती के महानगर महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, इंजीनियर संदीप बंसल, अक्षय त्रिपाठी, प्रांतीय प्रचार प्रसार प्रमुख प्रखर अवस्थी नोएडा, आदि उपस्थित रहे