*युवा समाजसेवी निखिल गोयल को सर्वसम्मति से चुना गया अध्यक्ष और स्पर्श जैन को महामंत्री*

*युवा समाजसेवी निखिल गोयल को सर्वसम्मति से चुना गया अध्यक्ष और स्पर्श जैन को महामंत्री*
*बाबा बल्केश्वर नाथ हिंदू सम्मेलन समिति का किया गठन*
*बल्केश्वर क्षेत्र में हिंदुओं को करेंगे एकजुट और जागरूक: निखिल गोयल*
आगरा। “धर्म-संस्कृति-एकता” के लिए जगह-जगह विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन के क्रम में आगरा, प्रदेश और पूरे देश में हिंदुओं को एकजुट और जागरूक करने का कार्य आजकल चरम पर है। इस क्रम में बल्केश्वर वासियों द्वारा गुरुवार को बाबा बल्केश्वर नाथ हिंदू सम्मेलन समिति का गठन किया गया।
बल्केश्वर महादेव मेले में प्रमुख भूमिका निभाने वाले युवा समाजसेवी निखिल गोयल को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष और स्पर्श जैन को महामंत्री चुनते हुए क्षेत्र वासियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष निखिल गोयल ने कहा कि समिति के अंतर्गत सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से बल्केश्वर क्षेत्र में हिंदुओं को एकजुट और जागरूक करने का काम करेंगे। शीघ्र ही विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जय श्री राम और भारत माता का जयघोष किया गया।
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख कार्यकर्ता श्याम किशोर गुप्ता, रमन अग्रवाल, राकेश त्यागी और वीरेंद्र दीक्षित के निर्देशन में समाजसेवी रीना जैन, मनीषा भरतिया, ब्रह्मा जी, विपिन जी, सत्यश्रवा एडवोकेट और करतार सिंह शास्त्री को समिति में विभिन्न पद प्रदान करते हुए अपने-अपने मोहल्ले और क्षेत्र में हिंदुओं को एकजुट और जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई।
