एयरविंग एनसीसी के एनुअल ट्रेनिंग कैंप में सेंट एंड्रूज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जीते बैस्ट ट्रूप व अन्य खिताब 

 

एयरविंग एनसीसी के एनुअल ट्रेनिंग कैंप में सेंट एंड्रूज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जीते बैस्ट ट्रूप व अन्य खिताब

आगरा वन यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एयर फोर्स स्टेशन आगरा में किया गया। इसमें सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल के कैडेटस् ने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया और बैस्ट ट्रूप का खिताब हासिल किया। इसके साथ ही कैडेट्स बेस्ट इन कल्चरल, बैस्ट इन स्पोटस्, बैस्ट इन हाईजिन में भी विजेता रहे। कैडेट मानवी जैन को बैस्ट कैडेट रनरअप घोषित किया गया। कैडेटस् की इन अभूतपूर्व सफलताओं को देखकर विद्यालय के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा ने कैडेटस् का स्वागत विद्यालय के प्रांगण में किया। इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि इस बार कैडेटस् ने अपने पिछले रिकोर्ड को तोड़ा है और ऐसी भीषण सर्दी में एकजुट होकर सामंजस्य व कुशलता का परिचय देते हुए सफलता हासिल की है। एनसीसी का मोटो है यूनिटी एण्ड डिसिप्लिन जिसे कैडेटस् ने चरितार्थ किया है। कैम्प कामन्डेट विंग कमान्डर के.एस. नेगी ने भी विद्यालय के प्रदर्शन को सराहा और कैडेटस् की स्पोर्टस् मैन स्प्रीट एवं अनुशासन की प्रशंसा की। एनसीसी आफीसर आलोक वैष्णव ने बताया कि दस दिवसीय शिविर में कैडेटस् ने सभी विभिन्न क्रिया कलापों में अपनी श्रेष्ठा साबित की है। यह कैम्प इसीलिए भी यादगार रहा कि कैडेट्स एयरफोर्स को नजदीकी से जाना और विभिन्न एयरक्राफ्ट, एटीसी, गरूण कमान्डो, पीटीसीएस आदि को नजदीक से अनुभव करने का मौका मिला। इस अवसर पर मुनेश अग्रवाल एवं बीरेन्द्र अग्रवाल की उपस्थिति सराहनीय रही।