उत्तर प्रदेश एयर स्क्वाड्रनएनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

उत्तर प्रदेश एयर स्क्वाड्रनएनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न सेंट एंड्रयूज ने जीता बेस्टTroop का अवार्ड एवं आगरा कॉलेज ने जीता बेस्ट फ्लाइट का पुरस्कारl
गत दिवस एयर विंग का वार्षिक प्रशिक्षण एयर फोर्स स्कूल, एयर फोर्स स्टेशन आगरा में सांसकृति कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ lइस अवसर पर कैंप कमांडेंट विंग कमांडर के एस नेगी ने सभी उपस्थित अतिथियों के समक्ष शिविर के बारे में विसस्तृत विवरण प्रस्तुत कियाl उन्होंने बताया कि इस शिविर में आगरा एवं मथुरा के लगभग 499 जूनियर एवं सीनियर विंग के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया lशिविर में विभिन्न विषयों जैसे अग्निशमन, सिविल डिफेंस, स्वास्थ्य एवं साफ सफाई, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, मेट्रोलॉजी ,फ्लाइट सेफ्टी आदि पर विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए गए lशिविर में एरो मॉडलों का निर्माण किया एवं एक प्रदर्शनी भी लगाई गई प्रशिक्षण में क्रेडिट्स ने भरपूर उत्साह दिखायाl शिविर के दौरान के डेट्स को एयर फोर्स स्टेशन में एयरफोर्स के जीवन को नजदीक से भी देखने का मौका मिला क्रेडिट ने एयर फोर्स स्टेशन के अंदर स्थित पर ट्रेनिंग स्कूल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, रडार यूनिट ,गरुण कमांडो यूनिट आदि का भ्रमण किया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करनल पीके मिश्रा, अप ग्रुप कमांडर आगरा ग्रुप मुख्यालय एनसीसी ग्रुप आगरा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया शिविर के बेस्ट Troopका पुरस्कार सेंट एंड्रयूज स्कूल एवं बेस्ट फ्लाइट का पुरस्कार आगरा कॉलेज ने जीता lशिविर के संचालन में डिप्टी कैंप कमांडेंट फ्लाइंग ऑफिसर नितेश कुमार, चीफ ऑफिसर राजवीर भरोसे, चीफ ऑफिसर दीपक गुप्ता, चीफ ऑफिसर आलोक वैष्णव ,फर्स्ट ऑफिसर मनीष कुमार, फर्स्ट ऑफिसर प्रभात तिवारी, सेकंड अफसर swar चतुर्वेदी ,थर्ड ऑफिसर शिवकुमार ,संगीता chahar, मोहित कुलश्रेष्ठ आदि का भरपूर सहयोग रहाl कैंप के संचालन में j w o एसके मिश्रा ,वरिष्ठ सहायक शिव कुमार ,पारस अहद अली विशाल, J W O S K मिश्रा ,JWO P Jha , सार्जेंट A K मिश्रा, प्रमोद कुमार, अंशुल, योगेश पांडे,H K पांडे एवं सैन्य व असेन्य कर्मचारियों ने भी सहयोग कियाl
