चेन्नई में उत्तर प्रदेश की शानदार जीत, दिल्ली को 63–45 से हराया

चेन्नई में उत्तर प्रदेश की शानदार जीत, दिल्ली को 63–45 से हराया

चेन्नई में आयोजित सीनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप के उद्घाटन सत्र के मुकाबले में उत्तर प्रदेश लगोरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की टीम को 63–45 अंकों से पराजित किया। इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश ने टूर्नामेंट की मजबूत शुरुआत की।

टीम की इस उपलब्धि पर विद्यालय के CMD डॉ. गिरधर शर्मा एवं MD ओशिन शर्मा, प्रधानाचार्य आशू सिंह, एवं रुचि तनवर एवं उप प्रधानाचार्य अभिषेक क्रिस्टी ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई दी।

पुरुष टीम के कोच यश गोयल एवं विजय तिवारी, जबकि महिला टीम की कोच तेजकंवर प्रजापति एवं वंदना त्यागी के मार्गदर्शन में टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश लगोरी संघ के टेक्निकल एडवाइजर उदय प्रताप परिहार ने टीम की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

उत्तर प्रदेश की इस जीत से प्रदेश के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल