सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र रितिक बने इंडियन एयर फोर्स में पायलट

सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र रितिक बने इंडियन एयर फोर्स में पायलट

आगरा सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी एवं एनसीसी कैडेट अभी 13 दिसंबर को इंडियन एयर फोर्स में पायलट बने हैं|

एयर फोर्स अकैडमी डुंगियाल हैदराबाद में उन्होंने एनसीसी स्पेशल एंट्री से प्रवेश लिया और 13 अगस्त 2025 को उन्हें इंडियन एयर फोर्स में पायलट कमीशन मिला इस अवसर पर सेंट एंड्रयूज स्कूल के प्रांगण में ऋतिक बंसल का और उनके माता-पिता का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया एवं माल्यार्पण कर बुके एवं एक स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया|

इस अवसर पर सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा ने कहा कि ऋतिक नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक इस विद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं और वह शुरू से ही अफसर लाइक क्वालिटी शो करते रहे हैं

 

यह उसी का परिणाम है कि वह एनसीसी में भी रहे शूटिंग में भी थे स्कूल के कैबिनेट में भी थे और उन्होंने यह जिम्मेदारियां बखूबी निभाई इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर आलोक वैष्णव ने कहा कि वह एनसीसी कैडेट होने के साथ-साथ रितिक एक श्रेष्ठ विद्यार्थी रहे उन्होंने एयर फाॅर्स स्कूल खेरिया आगरा में आयोजित कंबाइंड कैंप में बेस्ट कैडेट का अवार्ड भी जीता कैबिनेट मेंबर जब होते तो स्कूल की जिम्मेदारियों को बखूबी संभालते थे उनकी माता नीतू बंसल तथा पिता संजीव बंसल इस बात पर बहुत ज्यादा खुश थे कि उन्होंने एक ऐसे स्कूल में प्रवेश दिलाया की नर्सरी से लेकर 12 तक उसमें ,संस्कार , संस्कृति ,सभ्यता, अनुशासन आदि जैसे चारित्रिक गुण आए जो आज रितिक संसार की प्रमुख फौज में से एक फौज इंडियन एयर फोर्स में पायलट हैं इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती अंशु सिंह अभिषेक क्रिस्टी उप प्राचार्य विकास गोयल, अंजना गुप्ता, अनुभव बंसल, आदित्य, ऋषभ सिंह आदि ने रितिक कि इस उपलब्धि पर उसको हार्दिक शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया और कहा कि भविष्य में इसी तरह से अग्रसर होते रहें|

उपस्थित रहे सभी कैडेट्स को रितिक ने क्लास में जाकर मोटिवेट किया और बच्चों से मुलाकात की अब ऋतिक देश की सेवा में तत्पर है और कुछ ना कुछ नया करेंगे|