“ग्लोबल कैरियर मेले में छात्रों को मिला मार्गदर्शन।“

“ग्लोबल कैरियर मेले में छात्रों को मिला मार्गदर्शन।“
सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर में हुए ग्लोबल एजुकेशनल फेयर में देश के 20 प्रतिष्ठित संस्थानों ने लिया भाग।
सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में “जीस संस्थान” की संस्थापिका ज़ेबा परवीन द्वारा ग्लोबल एजुकेशनल फेयर 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें देश के 20 प्रमुख शैक्षिक संस्थानों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा कैरियर विकल्पों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराना था।
विद्यालय की प्रधानाचार्या साहिबा खान ने संस्थापिका का माला पहनाकर स्वागत किया एवं संस्थापिका ने विद्यालय की प्रबंध निदेशिका सी.ए. अपूर्वा शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आयोजन समिति के अनुसार “इस फेयर का मकसद छात्रों को वैश्विक स्तर पर उपलब्ध शैक्षणिक अवसरों से जोड़ना और सही दिशा में मार्गदर्शन करना है”। 20 विश्व विद्यालयों की भागीदारी के साथ फेयर में छात्रों के लिए काउंसलिंग सत्र, एडमिशन गाइडेंस और स्कॉलरशिप संबंधी जानकारी तथा विभिन्न विषयों पर वर्कशॉप जैसे कैरियर प्लैनिंग, स्टडी प्रक्रिया विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को व्यक्तिगत परामर्श आदि दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि भविष्य में वह जो बनना चाहते हैं उसी के अनुसार अपने विषयों को चुने साथ ही साथ अपने मन मुताबिक कैरियर का चुनाव करके सफलता हासिल करें। फेयर में आए छात्रों ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके कैरियर चयन में बेहद सहायक सिद्ध हुआ विभिन्न विश्व विद्यालयों से सीधे बात करके उन्हें कई नए विकल्पों की जानकारी मिली।
ग्लोबल एजुकेशनल फेयर का समापन सभी प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।
