बृज प्रान्त द्वारा अज्ञात शहीदों को समर्पित ग्यारहवीं नमन काव्य गोष्ठी

संस्कार भारती, आगरा पश्चिम प्रताप, आगरा महानगर, बृज प्रान्त द्वारा अज्ञात शहीदों को समर्पित ग्यारहवीं नमन काव्य गोष्ठी 27 नवंबर 2025 को आर्य समाज मन्दिर, जयपुर हाउस, आगरा पर आयोजित की गई.
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डा राजेन्द्र मिलन , संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग , कार्यक्रम के अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा एवं महानगर कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल, कवि और साहित्यकार विजया तिवारी ने भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया.
वरिष्ठ कवयित्री डा राम वर्मा श्याम ने सरस्वती वन्दना पढ़ी.
कवि अजय मिश्रा अजेय ने कहा
जब जब स्नेह मिला भावों को शब्द शब्द मिल गीत बन गए
कवि प्रभुदत्त उपाध्याय ने कहा
मक्कारी तेरी बहुत सह लयी अब नाहिं और सहेंगे।
सौ मारेंगे एक गिनेंगे भुस तोमें भर देंगे।
ब्रजभाषा के वरिष्ठ कवि डा० ब्रजविहारी लाल ‘बिरजू’ ने शब्द दिए
इकट्ठा होगया सब गांव, जब सेना का रथ आया।
व्यथित माता-पिता,नि:शब्द पत्नी, ताकती अपलक-
तिरंगे में सहेजे हाथ पर *भारत* लिखा पाया।।
ओज की कवयित्री अलका शर्मा ने रचना पढ़ी
कवि एवं साहित्यकार डा राजेन्द्र मिलन ने कहा
वीर शहीदों की अभिन्न पहचान ये वीणापाणी का अतुल्य वरदान ये हिंदुस्तान है ये/अपनी शान है ये
डाॅ. रामेन्द्र शर्मा ‘रवि’ ने काव्यपाठ किया
करौ कृपा माँ शारदे, सृजन करूँ अविराम।
शब्द शब्द कूँ जोरिकें काव्य रचूँ अभिराम।
कवि प्रकाश गुप्ता बेबाक ने कहा
हमारे देश में यारो दिलों में प्यार है पलता,
किसी से हम नहीं जलते कोई हमसे नहीं जलता।
कवि एवं प्राचार्य सुधीर कुमार कुलश्रेष्ठ ने कहा
आओ मिलकर करें अमन चेन के लिए दुआ,
फिर होने न पावे जैसा घटनाक्रम दिल्ली में हुआ ।
वरिष्ठ कवि रविन्द्र वर्मा ने कहा
उनके बलिदानों के किस्से याद करना चाहिए ।
कवि संजय कुमार एडवोकेट ने कहा
जन्म लेकर धरती पर, ज़ब मैं आया,
संसार का पहला स्पर्श, माँ मैंने तेरा पाया,
काव्य गोष्ठी में देवनारायण शर्मा (वाह) प्रोफेसर शुभदा पाण्डेय, राजीव क्वात्रा अग्रवासी, प्रकाश गुप्ता बेवाक, विजया तिवारी, डा राघवेन्द्र दुबे, आचार्य निर्मल, राज फौजदार, रमा वर्मा श्याम, शिक्षाविद डॉ नीलम भटनागर, कवयित्री और चित्रकार रश्मि सिंह, रामकथा वाचक योगेश चन्द्र शर्मा “योगी”, राम अवतार शर्मा, राकेश शर्मा निर्मल, सुकेशनी दीक्षित, वन्दना तिवारी, धर्मवीर शर्मा, चित्रकार और कवियत्री रश्मि सिंह आदि ने भी काव्यपाठ .किया.
कार्यक्रम का संचालन प्रभुदत्त उपाध्याय ने, संयोजन संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग ने, धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने किया. इंजी. सुरेश चन्द्र अग्रवाल, सतीश गुप्ता, राजवती अग्रवाल, उषा गुप्ता, दीपक गर्ग, राजीव सिंघल, प्रदीप सिंघल, राकेश पाठक, आदि ने व्यवस्थाएं संभाली.
