सेंट एंड्रूज स्कूल बरौली अहीर का 20वा़ं वार्षिक उत्सव भव्य रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न

सेंट एंड्रूज स्कूल बरौली अहीर का 20वा़ं वार्षिक उत्सव भव्य रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न

सेंट एंड्रूज स्कूल बरौली अहीर आगरा के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में भव्यता, उल्लास और उत्साह के साथ 20वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का तिलक तथा बैज लगाकर स्वागत किया गया व उन्हें पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि- श्रीमती बेबी रानी मौर्य (कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), कार्यक्रम अध्यक्ष कर्नल संजय गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती श्रुति सिन्हा (शिक्षाविद), विद्यालय के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा, सुनीता शर्मा, प्रांजल शर्मा, सी.ए अपूर्वा शर्मा, शिवांजल शर्मा, विद्यालय की प्राचार्या साहिबा खान, उप प्राचार्या रीता राय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

स्कूल बैंड की मधुर व रोचक प्रदर्शन व गणेश वंदना के भावपूर्ण समूह नृत्य के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। विद्यालय के छात्र छात्राओं – परी , सिमरन , साक्षी , श्ररन्या द्वारा दृश्य श्रव्य के माध्यम से सभी को प्रभावित करने वाली वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यालय की प्रगति और उपलब्धियों पर समुचित रूप से प्रकाश डाला गया। बालक-बालिकाओं की अद्भुत प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह- लिया। विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए “रावण- अहंकार का अंत” नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। नाट्य मंचन के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों ने नारी शक्ति की भावना को आगे बढ़ाने की सीख दी तथा भारत की अनेकता में एकता के भाव को ख़ूबसूरती से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दिल को छूने वाला समूहगान प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में शैक्षणिक और पाठयतर गतिविधियों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले स्कूल के 7 चमकते सितारों को पुरस्कृत किया गया। मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय की निदेशिका सी.ए. अपूर्वा शर्मा ने सभागर मे उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का शाब्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कार्यक्रम की सरहाना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों मे संस्कार, संवेदनशीलता और कृतज्ञता की भावना विकसित होती है और उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम को देखकर मुझे अपना बचपन की याद आ गया । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नई शिक्षा पद्यति ने आगे बढ़ने के कई नए आयाम खोल दिए है । बच्चों को सन्देश देते हुए कहा कि हमेशा सपने बड़े – बड़े देखने चाहिए और उनको पूरा करने का संकल्प भी लें । विशिष्ट अतिथि श्रुति सिन्हा ने अपने उद्वोधन में बताया की शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं है, वल्कि वह हमे आगे बढ़ने तथा समर्पण की भावना भी सिखाती है। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष कर्नल संजय गोस्वामी ने अपने उद्वोधन में बच्चों के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की और उपस्थित अभिभावकों को बधाई दी की आपने जिस संस्था में बच्चों को प्रवेश दिलाया है वह उन्हें और अनुशासित एवं संस्कारित करने का कार्य भलीभाँति कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन रुथ रॉड्रिक्स, अशफिया नदीम एवं रिदा खान के निर्देशन में अंशिका, पायल, सृष्टि, कबीर ,ओमिका, पलक, विधि, शानवी, शौर्य ,श्रेयांश, कार्तिक, क्यारा, याशिका आदि विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की व्यवस्थाएं अमित कुमार, शैलेश शर्मा ,सीमा जैन संभाली । कोरियोग्राफी हर्षित सिन्हा, सुमित और अंजलि ने की। लाइट एंड साउंड का निर्देशन विशाल पालीवाल,संजय शर्मा तथा धीरेश राजपूत ने किया। विजय, अमन, शिवांगी, मोनिका, साक्षी, त्रिपती, हुमा, पारूल, उन्नती, रिहाना परवीन, नितू माहौर,अनीता मुदगल,मधु राठौर सुनीता बत्रा आदि शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती रीता राय ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह की सारी व्यवस्थाएं एएनओ अलोक वैष्णव व वाईपी सिंह के निर्देशन में एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा संभाली गई।