कानून बदला, न्याय बढ़ा । नया भारत, नया विश्वास । ।

कानून बदला, न्याय बढ़ा । नया भारत, नया विश्वास । ।

इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदोरिया, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर सुरेश रावत एवं सब इंस्पेक्टर दीपेश द्वारा सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में नारी सशक्तिकरण एवं बचपन के प्रति भारतीय न्याय संहिता के नए कानून से संबंधित थाना एकता कमिश्नरेट द्वारा छात्राओं को जानकारी दी गई ।

थाना एकता कमिश्नरेट से आए हुए अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर तथा उन्हें पौधे भेंट कर किया गया ।

उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि पुराने कानून को खत्म करके नए कानून बनाए गए हैं । सभी कार्य डिजिटल हो गए है एवं सभी का डाटा ऑनलाइन मिलेगा तथा साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी ।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका सी. ए. अपूर्वा शर्मा, प्रधानाचार्या साहिबा खान, उप प्रधानाचार्या रीता राय तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे ।