*अप्सा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक फिएस्टा 2025

 

*अप्सा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक फिएस्टा 2025 के अंतर्गत प्रिल्यूड में हुआ एकल गायन (कनिष्ठ वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन, देशभक्ति के गीतों से गुंजायमान हुआ विद्यालय प्रांगण*

एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ़ आगरा (अप्सा) सदैव ही विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में अग्रणी रहती है। प्रत्येक वर्ष अप्सा के द्वारा वार्षिक साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेल फिएस्टा का आयोजन किया जाता है।

इसी श्रृंखला में *कनिष्ठ वर्ग की एकल गायन प्रतियोगिता* का आयोजन *6 अक्टूबर, 2025 को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल* में किया गया, जिसकी थीम *देशभक्ति* थी।

इस अवसर पर *निर्णायकमंडल में प्रो. डॉ. अमिता त्रिपाठी, श्री संतोष कुमार कुलश्रेष्ठ व श्री सागर जग्गी जी* उपस्थित थे, उन्होंने बच्चों को संगीत की बारीकियों के साथ-साथ गायन को बेहतर करने के गुर सिखाए। उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु अप्सा व विद्यालय प्रबंधन की तारीफ़ की और बच्चों को और बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित किया।

*प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे -*

गायत्री पब्लिक स्कूल, यूनिट दो (प्रथम)

गायत्री पब्लिक स्कूल, यूनिट एक (द्वितीय)

कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल (तृतीय)

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (प्रथम सांत्वना)

सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, कमला नगर (द्वितीय सांत्वना)

*विद्यालय के निदेशक व अप्साध्यक्ष डॉ.सुशील ने* सभी बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि गायन एक ऐसी कला है जो हमारे जीवन को संगीत से भर देती है और हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष फिएस्टा के अंतर्गत अप्सा 2500 से 3000 पुरस्कार व पदक प्रदान करती है।

कार्यक्रम का संचालन *विद्यालय की छात्रा आराध्या सिंह व प्रीतिशा त्रिपाठी* ने अत्यंत आकर्षक रूप से किया।

कार्यक्रम में *प्रो. वेद त्रिपाठी, सौरभ कुलश्रेष्ठ, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि गांधी व गुरुसरन सिंह* आदि उपस्थित रहे।