*संस्कार भारती, आगरा महानगर द्वारा हरियाली तीज मेला का आयोजन

*संस्कार भारती, आगरा महानगर द्वारा हरियाली तीज मेला का आयोजन श्री बुर्जीवाला मन्दिर, प्रतापनगर, जयपुर हाउस, आगरा पर किया गया*

संस्कार भारती, आगरा महानगर द्वारा हरियाली तीज मेला का आयोजन श्री बुर्जीवाला मन्दिर, प्रतापनगर, जयपुर हाउस, आगरा पर किया गया

इस अवसर पर कैबिनेट विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, संस्कार भारती के अखिल भारतीय अधिकारी और प्रचारक बांकेलाल गौड़, महानगर अध्यक्ष आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, समिति अध्यक्ष सुशील कपूर, डॉक्टर योगेश सिंगल, उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन के सदस्य रोहित गोयल, दिनेश अग्रवाल सरिया, गौरव बंसल, ने राधाकृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके मेले का शुभारंभ किया.

विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति को केन्द्रित करते हुए अनेक त्यौहारों की रचना अनेकों वर्षों पहले ही कर ली थी. पश्चिम के नारीवाद के विपरीत भारतीय संस्कृति में नारीवाद सदाचार और सदगुणों को पोषित और पल्लवित करता है.

संस्कार भारती के अखिल भारतीय अधिकारी और प्रचारक बांकेलाल गौड़ ने कहा कि यह आयोजन पूरी तरह भारतीय परंपराओं को समर्पित है तथा मेले में सभी स्टॉल्स महिला उद्यमियों को उपलब्ध कराए गए हैं.

बबीता पाठक के संयोजन में लुप्त हो रही मल्हार को पुनः लोकप्रिय बनाने के लिए मल्हार प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया. इसमें छह – छह की संख्या में टीम बनाकर बहिनें मल्हार गायन किया. सभी दस टीमों में सहभागी सभी बहिनों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया. ढोलक की थाप और मंजीरों की धुनपर मंत्रमुग्ध श्रोताओं ने बार बार तालियां बजाईं.

संयोजिका कजरी अग्रवाल ने भारतीय वेश में विवाहित महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता का संचालन किया. इसमें 19 प्रतिभागी बहिनें ने भारतीय वेशभूषा में श्रृंगार करके प्रस्तुति दी और रामचरित मानस की चौपाइयां का गायन किया. सभी बहिनों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया. डा सपना गोयल, निधि बंसल और रश्मि अग्रवाल ने निर्णायक का कार्य किया.

विजयलक्ष्मी शर्मा और देव राजपूत की टीमों द्वारा मेले में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां की गईं. श्रोताओं ने इन प्रस्तुतियों की बहुत सराहना की.

इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, डा मनोज पचौरी, प्रखर अवस्थी, इंजी. सुरेश चंद्र अग्रवाल, एस एन गर्ग, राकेश पाठक, अमित बंसल, आशीष जैन, प्रदीप सिंघल, मेला प्रभारी श्याम तिवारी, मेला संयोजक सुधांशु गर्ग, मेला सहसंयोजक राजीव अग्रवाल रिंकू, अनीता भार्गव, नीता गर्ग, मीना अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, नीनू गर्ग, डॉक्टर एकता श्रीवास्तव, डॉक्टर तपस्या सिंह, प्रोफेसर बिंदु अवस्थी, डॉक्टर सरोज भार्गव, डॉक्टर साधना सिंह, डॉक्टर रश्मि सिंह, मीतू सिंह, डॉ मोना मिश्रा, राकेश पाठक, निधि बंसल, छीतरमल गर्ग, नीरज अग्रवाल, विनोद माहेश्वरी अभिषेक गर्ग , अंबरीश अग्रवाल, अनुराग मित्तल, गौरव मित्तल, नवीन गौतम , नरेश गौतम, अमित बंसल, रश्मि सिंह , ऋतुराज दुबे , कवि प्रभु दत्त उपाध्याय, सुरेश चंद्र अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, दीपक कपूर, सुनील मित्तल , संदीप गोयल, मदन लाल अग्रवाल, सचिन गुप्ता, विनोद महेश्वरी, दीपक गर्ग , संदीप बंसल, डा केशव शर्मा, लाला अग्रवाल , दुष्यंत कुमार, सुरेश लवानिया, अजय जैन अनूप अग्रवाल, राजीव क्यातरा, देवेंद्र शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, ओ पी रंजन, नवीन कालरा, आदि उपस्थित रहे।