मनाया कारगिल विजय दिवस

सेन्ट एन्ड्रूज के विद्यार्थियों एवं एयरविंग एनसीसी कैडेट्स ने जोर शोर से
मनाया कारगिल विजय दिवस

सेन्ट एन्ड्रूज के एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों के सम्मान में रैली एवं रथ यात्रा निकाली। रैली का शुभारम्भ सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा, प्राचार्या अंशु सिंह एवं अभिषेक क्रिस्टी ने हरि झंडी दिखाकर संयुक्तरूप से किया। रैली के संयोजक एनसीसी ऑफीसर आलोक वैष्णव ने बताया कि कारगिल वीरों की गाथाओं को नुक्कड़ नाटक के द्वारा जन-मानस तक पहुँचाया। परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन योगेन्द्र सिंह जी एवं परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की वीर गाथाओं को नुक्कड़ नाटक के द्वारा अभिनित किया गया। लोगों को कारगिल विजय दिवस से जोड़ने हेतु घर घर में कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने दीप वितरित किये और लोगों से आव्हान किया कि आज रात्रि 8 बजे शहीदों की याद में श्रद्धांजलि एवं सम्मान प्रदर्शित करते हुए एक एक दीपक अपने घरों अवश्य जलाऐं। इस अवसर पर संक्षम मित्तल, गर्व, अंशिका, एलेजा, ओम, आयुष, तान्या, अनुज, देवयानी, अग्रिम, मयंक आदि का विशेष सहयोग रहा। नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन अमिता विहार, दयालबाग, फ्रेंड्स एंकलेव, दिवानी चौराहा, विजय नगर, संजय प्लेस, लॉयर्स कॉलोनी, बल्केश्वर आदि क्षेत्रों में प्रदर्शन किया। उपस्थित जन-मानस ने इस देश-भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की। शहीद स्मारक पर भावपूर्ण मंचन के साथ इस रैली का समापन हुआ।