*शिव भक्तों की सेवा के लिए मिला सम्मान*

 

*बल्केश्वर मेला रहा भ्रष्टाचार मुक्त, सीमित दरों पर उपलब्ध कराए झूले, किसी भी ठेल या फड़ वाले से नहीं होने दी उगाही*

आगरा। बल्केश्वर महादेव मेला समिति के तत्वावधान में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर क्षेत्र में आयोजित होने वाला बल्केश्वर महादेव मेला इस बार भी बेहद सफल और सुव्यवस्थित रहा।
बुधवार रात बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में मेले के सफल आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सहयोगियों, कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों का समिति द्वारा पटका पहनाकर और उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर *मेला संयोजक पार्षद हरिओम बाबा* ने कहा कि समिति के प्रयासों से इस बार का मेला भ्रष्टाचार मुक्त रहा। हमने किसी भी ठेल या फड़ लगाने वाले से कोई उगाही नहीं होने दी। साथ ही सीमित दरों पर सभी भक्तों को झूले उपलब्ध करवाए गए।
*अध्यक्ष महेश निषाद* ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से मेला सफल और यादगार बन गया।
*कोषाध्यक्ष निखिल गोयल* ने कहा कि समिति द्वारा खोया पाया केंद्र चलाया गया। सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग किया गया। शिव भक्तों और परिक्रमार्थियों को आइसक्रीम वितरित की गई। बल्केश्वर मेले के इतिहास में पहली बार खाटू श्याम बाबा का अलौकिक दरबार भी लगाया गया। कुल मिलाकर भक्तों को कोई तकलीफ नहीं होने दी गई।
सम्मान समारोह में *मुख्य अतिथि एसीपी पीयूष कांत राय, सेनेटरी इंस्पेक्टर रोहित सिंह, रचना गुप्ता, थाना प्रभारी सुनीत शर्मा और चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार का भी सम्मान* किया गया।
इस दौरान *मुख्य संरक्षक पूर्व पार्षद ताराचंद मित्तल ‘तोती भाई’, संरक्षक इंदर डाबर, डॉ. गिरधर शर्मा, मेला प्रभारी पूर्व पार्षद विमल गुप्ता, महामंत्री ब्रह्मा गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. महेश फौजदार, भोलानाथ अग्रवाल, राजकुमार गोयल बॉबी, करतार चंद्र शास्त्री, अरुण शिरोमणि, मुन्नू चौबे, कपूरचंद रावत, सुरेश बरेजा, संतोष गुप्ता, द्वारका प्रसाद गूंबर, मंजीत सिंह, निश्चल गोयल, स्पर्श जैन, हनी मित्तल, जतिन मंगलानी, प्रवीण आर्य, मनीषा भरतिया, कुमकुम उपाध्याय, पूजा जैन, बबली जैन, ममता सिंघल, आशा अग्रवाल, शशि गुप्ता, शीतल अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल, मनोज तोमर,* प्रमुख रूप से मौजूद रहे।