गुरूपूर्णिमा उत्सव का आयोजन

*संस्कार भारती, आगरा महानगर द्वारा महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, लोहामंडी, आगरा पर गुरूपूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया*

संस्कार भारती, आगरा महानगर द्वारा महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, लोहामंडी, आगरा पर गुरूपूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया

इस अवसर पर श्री मन:कामेश्वर महादेव मंदिर के महंत योगेश पुरी जी ने कहा कि कुछ ऐसे लोग होते हैं जब समाज उनका सम्मान करता है तब वह सम्मानित होते हैं परंतु कुछ ऐसे व्यक्तित्व होते हैं कि उनका सम्मान करके समाज स्वयं को सम्मानित महसूस करता है आज संस्कार भारती ने जिन व्यक्तित्व का सम्मान किया है सही मायने में वह ऐसे व्यक्तित्व हैं की उनका सम्मान करके सरकार भारती ने स्वयं को गौरवान्वित किया है

अलीगढ़ से आए संस्कार भारती के ब्रज प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष सी ए संजय गोयलने बताया कि कला की विभिन्न विधायों में वर्षानुवर्षों तक साधना करके अनेक कालसाधक गुरूत्वत को प्राप्त कर लेते हैं. गुरूपूर्णिमा के अवसर पर संस्कार भारती देशभर में नटराज पूजन कार्यक्रम आयोजित करके कला की विभिन्न विधायों के गुरुजनों का सम्मान करती है.

कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर सुरेश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ आर्किटेक्ट शशि शिरोमणि, प्रोफेसर लवकुश मिश्रा, प्रोफेसर श्रीमती शुभदा पाण्डेय, 85 वर्षीय वरिष्ठ तबला वादक डॉ ए के भट्टाचार्य , संगीतकार विजयलक्ष्मी शर्मा, चित्रकार तथा एन सी सी की कैप्टन डा नीलम कांत और प्रख्यात नाट्यकर्मी उमा शंकर मिश्रा को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय संरक्षक योगेश अग्रवाल, हरिमोहन सिंह कोठिया, आलोक आर्य और राम अग्रवाल का भी सम्मान किया जाएगा.

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष राम अग्रवाल, आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, प्रेमचंद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, ओम स्वरूप गर्ग, मीनाक्षी मिश्रा अंजलि, डॉक्टर सरोज भार्गव, श्याम तिवारी, डॉक्टर मनोज पचौरी, प्रदीप सिंघल, आशीष जैन, श्याम तिवारी, सुरेश चंद्र अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री अनिल राज, प्रांतीय नाट्य प्रमुख आलोक शर्मा, लोकेश पाठक, बबीता पाठक, राजीव अग्रवाल, संदीप गोयल, डॉक्टर आभा , डॉक्टर मोना, डॉक्टर एकता श्रीवास्तव, डॉक्टर सरोज भार्गव, कुमारी भावना, डॉक्टर राधा मुकुल गुप्ता , कवियत्री डॉक्टर कुसुम चतुर्वेदी, रामेंद्र शर्मा, प्रभु दत्त उपाध्याय, कुंवर पाल सिंह भंवर, नंदकिशोर, डॉक्टर शार्दुल शर्मा, शयोगेश शर्मा, योगी बृजभूषण लाल बिहारी, त्रिलोकी नाथ शर्मा, श्रीमती रेणु अग्रवाल, राकेश शर्मा निर्मल, अनिल अग्रवाल, वंदना बंसल, संदीप कुमार बंसल,राजीव अग्रवाल रिंकू, मंजू गुप्ता, अनीशा गुप्ता, छीतरमल गर्ग, नितिन गुप्ता, देव राजपूत, आदि भी उपस्थित रहे