ग्लैमर लाइव फिल्म्स की एक्टिंग वर्कशॉप का हुआ समापन | नाटक के संवादों पर अभिनय कर दिया ऑडिशन |

आगरा, ग्लैमर लाइव फिल्म्स एंड टेलीविज़न में चल रही एक्टिंग वर्कशॉप का समापन हुआ |
आज पिछले पंद्रह दिन से चल रही एक्टिंग की वर्कशॉप का जिसमें एक्टिंग की बारीकियां सिखाई जा रही थीं उसका समापन सर्टिफिकेट देकर एवं नाटक के संवादों पर लाइव मंचन करके,ऑडिशन बना कर, एक्ट करते हुए हुआ |

फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि वर्कशॉप में नवोदित कलाकारों को थिएटर एक्टिंग,स्क्रीन एक्टिंग, वॉइस एंड स्पीच, स्क्रिप्ट रीडिंग, ऑब्जरवेशन, टेक्स्ट एनालासिस, बॉडी एक्टिंग, मोनोलॉग, ऑडिशन टिप्स, मोनोलॉग, फ़िरोज़ निर्देशक के साथ बातचीत आदि सेशंस थे |
वर्कशॉप के ट्रेनर एक्टर राहुल अचलेश गुप्ता थे, वर्कशॉप में मुख्य रूप से जो अच्छा परफॉर्म कर रहे थे उनमें शुभम जैन, विशाल राना और डॉ हरदेश कुलश्रेष्ठ थे |
अतिथियों में एडवोकेट संजय कुमार, सोनू सिकंदर आदि थे | इस तरह की वर्कशॉप से नवोदित कलाकार अपनी विधा में पॉलिश होते हैं और फ़िल्म लाइन में रोज़गार प्राप्त करते हैं |