संस्कार भारती, आगरा महानगर , ब्रज प्रान्त द्वारा भारत माता पूजन समारोह

संस्कार भारती, आगरा महानगर , ब्रज प्रान्त द्वारा भारत माता पूजन समारोह 26 जनवरी 2026 को श्री राम पार्क, जयपुर हाउस, आगरा पर आयोजित किया गया.
डा प्रशान्त गुप्ता, प्राचार्य, एस एन मेडीकल कालेज; समाजसेवी प्रवीण बंसल; प्रचारक एवं अखिल भारतीय अधिकारी संस्कार भारती माननीय बांकेलाल जी, अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष, संस्कार भारती; माननीय सुभाष अग्रवाल, कार्यक्रम आयोजन समिति पश्चिम प्रताप के अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल सुपाड़ी वाले,महानगर अध्यक्ष, संस्कार भारती
आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, प्रचारक एवं संस्कार भारती के के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय कुमार,विभाग संघ चालक राजन चौधरी तथा मथुरा से आए प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सक्सेना ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मुख्य अतिथि डॉ प्रशान्त गुप्ता, प्राचार्य एस एन मेडिकल कॉलेज ने कहा कि विश्व में भारत की पहचान सांस्कृतिक विशिष्टता के कारण है और हिन्दुत्व भारतीय संस्कृति का आधार है. भारतमाता के पूजन का अभिप्राय भारतीय सांस्कृतिक विशिष्टता का सम्मान करना है.
मुख्य वक्ता संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय कुमार ने कहा कि हमारे देश में लोकतन्त्र और जनतंत्र की जड़ें सदियों पुरानी हैं, हमारी जन्मभूमि भारत हमारे लिए जमीन का एक टुकड़ा मात्र नहीं है.
विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार बंसल ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जयपुर हाउस क्षेत्र में भारतीयता की अलख गीत संगीत द्वारा जगाने के लिए संस्कार भारती को बधाई है.
इस अवसर पर निशिराज, विजय लक्ष्मी शर्मा ने तथा होली लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डा विनोद माहेश्वरी, नन्द नन्दन गर्ग प्रांतीय महामंत्री, डा आभा (कार्यकारिणी सदस्य, राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ) डा एकता श्रीवास्तव, बबीता पाठक, नीता गर्ग, इंजीनियर नीरज अग्रवाल, इंजीनियर सुरेश चन्द्र अग्रवाल, इंजीनियर अतुल गुप्ता, श्याम तिवारी, प्रदीप सिंघल, राजीव सिंघल, मोहित अग्रवाल, अभिषेक गर्ग, माधव अग्रवाल, राकेश पाठक, ईश्वर पाल सिंह, नेमीचंद्र, दयाल सिंह, राकेश मास्टर, राकेश प्रथम, प्रमोद, कमल, सतपाल सिंह, चंद्रशेखर मौर्य, नाहर सिंह, श्याम भदौरिया, शैलू पंडित, निर्मला दीक्षित, पार्षद हेमंत प्रजापति, संतोष अग्रवाल, प्रदीप पाठक, चौधरी तपेश जैन, गौरव बंसल धूम पायल, दिनेश अग्रवाल स्टील, बीपी सिंह, सुनील मित्तल, हंस जैन, देवेंद्र शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, सुरेश चंद्र लवानिया, पार्षद जय गुप्ता, चौधरी राजवीर सिंह, सतीश गुप्ता, नवीन गौतम, अंजुल जैन, आशीष जैन, शुभांशु गर्ग, महेश पंडित, सुभाष अग्रवाल जल निगम, अनूप गोयल पानी वाले, ऋतुराज दुबे, प्रदीप पाठक, बंटी महाजन, दीपक कपूर, दीपक गर्ग, राजकुमार गर्ग, दिलीप जी प्रांत व्यवस्था प्रमुख, हरिशंकर शर्मा जी मंत्री अनुसंधान केंद्र परखम, डॉ अनुराग शर्मा, शशिकांत गुप्ता, नंदकिशोर, कृष्ण गर्ग ,शेखर मित्तल, मानिकचंद, रमेश माहौर, अंबरीश अग्रवाल, बलबीर सक्सैना, छीतरमल गर्ग, दिवाकर महाजन , जिला महामंत्री यतेंद्र सोलंकी, प्रभागुप्ता, हेमंत गर्ग, राजीव मंगल, राकेश अग्रवाल, रवि नारंग, शशिकांत अग्रवाल, अनुराग मित्तल, चित्रकार चेतना परिहार, मीतू सिंह, डॉ आभा गुप्ता, डॉ मनोज कुमार, परिधि सिंह, वंदना तिवारी, रश्मि सिंह, प्रतिभा भदौरिया, डॉ सुनीता सिंह , कविगण डा केशव शर्मा, योगेश शर्मा योगी, डा बृज बिहारी लाल बिरजू , उमा शंकर पाराशर आचार्य, संजय कुमार एडवोकेट, अलका शर्मा, वंदना तिवारी, निशी राज, रूपेश कुलश्रेष्ठ, अजय कुमार मिश्रा, राजीव शर्मा निस्पृह, पद्मावती पदम, मीना शर्मा एवं प्रभुदत्त उपाध्याय आदि उपस्थित रहे.
सरस्वती वन्दना प्रभुदत्त उपाध्याय ने तथा ध्येय गीत और बन्देमातरम् का गायन कला साधिका समिति की 11 बहिनों ने नीता गर्ग और बबीता पाठक के नेतृत्व में किया.
कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन संयोजक श्याम तिवारी ने किया.
