“”चित्रकला के रंग : काव्य के संग”” कार्यक्रम का आयोजन

*संस्कार भारती आगरा महानगर द्वारा पद्मश्री योगेंद्र जी की 102 वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार 9 जनवरी 2026 को दोपहर 2:30 बजे से नागरी प्रचारिणी सभा, एम जी रोड, आगरा पर “चित्रकला के रंग : काव्य के संग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.*

संस्कार भारती आगरा महानगर द्वारा पद्मश्री योगेंद्र जी की 102 वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार 9 जनवरी 2026 को दोपहर 2:30 बजे से नागरी प्रचारिणी सभा, एम जी रोड, आगरा पर “”चित्रकला के रंग : काव्य के संग”” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर अखिल भारतीय आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव मान. सतीश गुप्ता, व्योवृद्ध कवि एवं साहित्यकार हरि मोहन सिंह कोटिया, महानगर अध्यक्ष आर्की. राजीव द्विवेदी, मांडला शैली की अंतरराष्ट्रीय चित्रकार प्रतिभा भदौरिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

आगरा में आयोजित अपने तरह के पहले इस कार्यक्रम में 27 चित्रकार सह कवियों द्वारा कैनवस बोर्ड पर चित्र बनाया गया और उसके साथ स्वरचित काव्य की पंक्तियां भी लिखी गईं.

डॉ सरोज भार्गव ने कहा कि संस्कार भारती आगरा महानगर कला क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करके नए नए आकर्षण खड़े कर रही है, इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम आएंगे.

प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग ने कहा कि आगरा में ऐसे अनेक चित्रकार हैं जो कविता भी करते हैं और ऐसे अनिश्चित कवि हैं जो चित्रकला भी करते हैं संस्कार भारती ने यह प्रयास किया है कि ऐसे हर एक चित्रकला काव्य के साधक को एक ही फ्रेम पर अपनी दोनों कलाएं प्रदर्शित करने का अवसर दिया जाए उसे क्रम में यह पहला कार्यक्रम है और संस्कार भारती भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे

प्रो नीलमकांत, प्रो बिन्दु अवस्थी, डा मनोज कुमार, डा साधना सिंह, डा आभा गुप्ता, डा एकता श्रीवास्तव, डा सपना गोयल, डा अंकुर गोयल (एस एन मेडिकल कॉलेज) डा चेतना परिहार, मीतू सिंह, वन्दना तिवारी, प्रतिभा भदौरिया, रश्मि सिंह, गुंजन, परिधि सिंह आदि ने प्रमुख रूप से चित्र बनाए.

चित्रकार सह कवि डॉ एकता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की का संयोजन किया तथा श्रीमती रश्मि सिंह कार्यक्रम की सहसंयोजक रहीं.

इस अवसर पर हरिमोहन सिंह कोटिया, राजीव द्विवेदी, ओम स्वरूप गर्ग, राजीव सिंघल, राकेश दिवाकर, प्रभुदत्त उपाध्याय, सतीश गुप्ता, डॉक्टर विनोद माहेश्वरी, अनिता भार्गव, नीता गर्ग, अकील सिद्दीकी, आचार्य उमाशंकर पाराशर, डा यशोयश, डॉ सुनीता गुप्ता, रमेश दिवाकर, डा शारदा सिंह डॉ रुचि सिंघल, डॉ राधा मुकुल गुप्ता, कुमारी भावना गुप्ता आदि उपस्थित रहे.