सेंट. सी. एफ. एंड्रयूज़ स्कूल के वार्षिकोत्सव में डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम हुए जीवंत

सेंट. सी. एफ. एंड्रयूज़ स्कूल के वार्षिकोत्सव में डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम हुए जीवंत
सेंट. सी. एफ. एंड्रयूज़ स्कूल, आगरा का 22वाँ वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम विद्यालय के भव्य प्रांगण में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन द्वारा माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर पारंपरिक विधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री. राम बदन सिंह, एडिशनल कमिशनर पुलिस आगरा, सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा , विद्यालय के एमडी श्री प्रांजल शर्मा, सुनीता शर्मा, सीए अपूर्वा शर्मा तथा शिवांजल शर्मा , प्राचार्य डॉ. सुनील उपाध्याय व उप- प्राचार्या श्रीमती रीनू त्रिवेदी ने 165 फीट ऊचे हाई मास्ट नेशनल फ्लैग का ध्वजारोहण कर तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके समारोह का शुभारम्भ किया।
राष्ट्रगान की गूंज से समूचा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा। इस वर्ष के कार्यक्रम की विषय-वस्तु भारत के 11वें राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक एवं प्रखर देशभक्त डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के जीवन-चरित पर आधारित थी। विद्यार्थियों ने उनके आदर्शों, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और राष्ट्रभक्ति को विविध रंगमंचीय प्रस्तुतियों के माध्यम से उनके जीवन के विभिन्न प्रसंगों की उत्क्रष्ट अभिव्यक्ति की I कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ. कलाम के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण के भावपूर्ण दृश्य को मंचित किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों के मन को गहराई से स्पर्श किया। तत्पश्चात क्रमशः उनकी शिक्षा यात्रा, वैज्ञानिक के रूप में स्थापित होना, ‘मिसाइल मैन’ की उपाधि प्राप्त करना, तथा भारत के परमाणु परीक्षणों में निभाई गई उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को आकर्षक नृत्य-नाटिकाओं, संवाद प्रस्तुतियों एवं दृश्य-श्रव्य तकनीकों के माध्यम से जीवंत किया गया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि श्री. राम बदन सिंह ने अपने उद्वोधन कहा कि इस विद्यालय में बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा एवं संस्कार दिए जा रहे हैं। जिस अनुशासन और गरिमा के साथ कार्यक्रम का संचालन किया गया, वह अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मानकामेश्वर मंदिर के महंत श्री योगेश पुरी जी महाराज ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में स्थित राष्ट्रध्वज आगरा शहर में सबसे ऊँचा है, जो उनके लिए विशेष आकर्षण का विषय है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जीवन में इतना मान-सम्मान प्राप्त करें कि भविष्य में इसी विद्यालय में मुख्य अतिथि बनकर आने का गौरव प्राप्त हो सके। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्रीमती वत्सला प्रभाकर ने कहा कि इस विद्यालय में संस्कारपरक एवं मूल्यपरक शिक्षा दी जा रही है, जिससे बच्चे सुसंस्कृत बन रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये विद्यार्थी आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विवेक शर्मा , बरखा , नरेंद्र ,उदय प्रताप,आकाश , निशिमा, कमल , अंजलि, विजय, शिवम्, नीरू मित्तल, वर्षा वर्मा, ज्योति सिंह, चारू सक्सेना, अनुराग वार्ष्णेय, हरिद दत्त शर्मा, रवि श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, मुकुल सिंघल, हरिओम तोमर, अक्शिता अग्रवाल, पवन वर्मा, पूजा बबानी, का विशेष सहयोग रहा, जिनके प्रयासों से कार्यक्रम और अधिक प्रभावशाली एवं सुव्यवस्थित बन सका। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी के मन में देशप्रेम, प्रेरणा और ऊर्जा का संचार किया। एनसीसी एएनओ उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को सराहनीय रूप से संभाला ।
